8 फरवरी, 2023, अविकानगर
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के संस्थान केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर में राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंध संस्थान, हैदराबाद (मैनेज) के द्वारा प्रायोजित 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम (8 से 22 फरवरी, 2023) का आज शुभारंभ हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 25 प्रशिक्षणार्थी, भारत के 9 राज्य एवं पोंडीचेरी, केन्द्रशासित प्रदेश के वेटनरी सर्जन एवं वेटरनरी कॉलेज के प्रोफेसर भाग लेंगे, जो अविकानगर संस्थान द्वारा आयोजित भेड़ और बकरी उत्पादन प्रणाली तथा स्वास्थ्य प्रबंधन के लिए उन्नत तकनीक ज्ञान से लाभान्वित होंगे।
मैनेज प्रायोजित इस पशुधन सलाह कार्यक्रम मॉडल - ll के तहत अविकानगर संस्थान के वैज्ञानिक द्वारा भेड़ एवं बकरी पालन पर व्याख्यान सहित प्रैक्टिकल के माध्यम से देश के किसानों की समस्या का समाधान तथा उन्नत पशुपालन के लिए प्रशिक्षण प्रदान करने का लक्ष्य हैl
अविकानगर संस्थान के निदेशक, डॉ. अरुण कुमार की सोच है कि देश के भेड़ एवं बकरी पालक किसानो को संस्थान की उन्नत तकनीक का ज्ञान मिलेl इसलिए, उन्होंने मैनेज एवं अविकानगर संस्थान के सहयोग से इस प्रकार के कार्यक्रम के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों के वेटरनरी कर्मचारियों को दक्ष करने का लक्ष्य रखा गया है। जो भविष्य में भेड़ एवं बकरी पालन व्यवसाय के माध्यम से देश के युवा आबादी को पशुपालक उद्यमी बनाकर भारत के प्रधानमंत्री की आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करेगाl
इस 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समन्वयन, डॉ. गणेश जी. सनावने, प्रधान वैज्ञानिक एवं सह-समन्वयक, डॉ. सत्यवीर सिंह डांगी, वैज्ञानिक तथा डॉ. दुष्यंत कुमार शर्मा, वैज्ञानिक कर रहे हैl यहां, संस्थान के सभी विभाग के हेड एवं इंचार्ज ने भाग लेकर सभी को अपने विभाग की गतिविधि से अवगत करायाl संस्थान के मीडिया प्रभारी, डॉ. अमर सिंह मीना ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा से भी अवगत कराया।
(स्रोतः भाकृअनुप-केद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram