जैविक सब्जीो उत्पाेदन पर प्रशिक्षण व जागरूकता कार्यक्रम

जैविक सब्जीो उत्पाेदन पर प्रशिक्षण व जागरूकता कार्यक्रम

भाकृअनुप – उत्तर-पूर्वी पर्वतीय क्षेत्र के लिए भाकृअनुप का अनुसंधान परिसर, सिक्किम केन्‍द्र, तादोंग, गंगटोक, सिक्किम द्वारा दिनांक 10-12 फरवरी, 2015 के दौरान टीम ऑफ प्रोडीगल होम एनजीओ, नगालैण्ड  के लिए तीन दिवसीय ‘जैविक सब्‍जी उत्‍पादन पर प्रशिक्षण व जागरूकता कार्यक्रम’ को सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।

Training-cum-Awareness Program on Organic Vegetable ProductionTraining-cum-Awareness Program on Organic Vegetable Production

जैविक सब्‍जी उत्‍पादन तकनीकों के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए एनजीओ के 10 प्रतिनिधियों की एक टीम ने भाकृअनुप – उत्तर-पूर्वी पर्वतीय क्षेत्र के लिए भाकृअनुप का अनुसंधान परिसर, सिक्किम केन्‍द्र का दौरा किया।   

 (स्रोत : भाकृअनुप – उत्तर-पूर्वी पर्वतीय क्षेत्र के लिए भाकृअनुप का अनुसंधान परिसर, सिक्किम केन्‍द्र)

×