आईसीएआर - राष्ट्रीय ऑर्किड अनुसंधान केन्द्र, सिक्किम द्वारा परिसर प्रदर्शन और आर्किड की खेती पर प्रशिक्षण कार्यक्रम मारलेलांग्सो गांव, दिफू, कार्बी आंगलोंग (जिला), असम में 19 जुलाई, 2016 को आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जनजातीय उप-योजना (टीएसपी) के तहत जिरजार स्वयं सहायता समूह हेतु आयोजित किया गया।
इस प्रशिक्षण में किसानों को ऑर्किड की खेती के महत्व और विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई जिनके आधार पर कार्बी आंगलोंग के किसान मिश्रित खेती की विधियां सीख सकें।
प्रदर्शनी स्थल को बढ़ावा देने और ऑर्किड की खेती पर विकसित मॉडल इकाई के मुख्य लाभार्थियों को कृषिकीय आदान तथा खेती व पौध रोपण संबंधी सामग्रियां प्रदान की गई।
इस कार्यक्रम में टीएसपी के सदस्यों ने भी केवीके, दिफू का दौरा किया।
कृषि विभाग, कार्बी, आंगलोंग के साथ समन्वय और सहायता के लिए ऑर्किड टीएसपी कार्यक्रम गत वर्ष से शुरू किया गया है।
(स्रोतः राष्ट्रीय ऑर्किड अनुसंधान केन्द्र, सिक्किम)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram