भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव-2021 का प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित
नवंबर, 2021, गोवा
भाकृअनुप-केंद्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान, गोवा ने “भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (आईआईएसएफ-2021)” के अवसर पर आज प्रोत्साहन कार्यक्रम वी. डी. एवं एस. वी. वागले, उच्च विद्यालय, मंगेशी, मरदोल, गोवा में आयोजित किया।
डॉ. प्रवीन कुमार, निदेशक, भाकृअनुप-सीसीएआरआई ने प्रतिभागी छात्रों से कहा कि वो विज्ञान विषय का चयन कर अपने भविष्य के करियर लक्ष्य को निर्धारित करें। उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि दिसंबर 10-13, 2021 के बीच गोवा में आगामी आईआईएसएफ-2021 का भी आयोजन होने वाला है।
श्रीमती मिथाशा एम. ऐजल, विद्यालय प्रधानाध्यपिका ने आईआईएसएफ के महत्व को रेखांकित किया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उच्च विद्यालय स्तर के 150 पंजीकृत छात्रों एवं शिक्षकों में विज्ञान विषय के प्रति जागरुता के साथ-साथ उनमें उत्सुकता जागृत करना था।
(स्रोत: भाकृअनुप-केंद्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान, गोवा)