रिवार्ड्स ओडिशा कार्यक्रम के तहत कोरापुट जिले में प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण के दौरान भूमि संसाधन सूचना कार्ड का वितरण
रिवार्ड्स ओडिशा कार्यक्रम के तहत कोरापुट जिले में प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण के दौरान भूमि संसाधन सूचना कार्ड का वितरण

20- 21 जून, 2024, कोरापुट

भाकृअनुप-राष्ट्रीय मृदा सर्वेक्षण एवं भूमि उपयोग नियोजन ब्यूरो, क्षेत्रीय केन्द्र, कोलकाता ने विस्तार प्रबंधकों को भूमि संसाधन सूचना कार्ड पर तकनीकी जानकारी पर प्रशिक्षकों का 2 दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया। रिवार्ड ओडिशा कार्यक्रम के तहत 20- 21 जून, 2024 को ओडिशा के कोरापुट जिले के बैपारीगुडा- 1 एसडब्ल्यूएस क्लस्टर के कुस्पर गांव के 65 कृषक परिवारों को ओडिया संस्करण (भूमि संपदा तथ्याबली) में एलआरआई कार्ड वितरित किए गए।

Land Resource Information Cards distributed during the Training of Trainers at Koraput District under the REWARDS Odisha Programme  Land Resource Information Cards distributed during the Training of Trainers at Koraput District under the REWARDS Odisha Programme

डॉ. एफ.एच. रहमान, प्रमुख, भाकृअनुप-एनबीएसएस एंड एलयूपी, क्षेत्रीय केन्द्र, कोलकाता तथा क्षेत्रीय समन्वयक, रिवार्ड ओडिशा परियोजना ने एसडब्ल्यूएस क्लस्टर के कृषक समुदाय को एलआरआई कार्ड कार्यक्रम और सतत कृषि विकास के लिए आगे की कार्य योजना का अवलोकन बताया।

कार्यक्रम के दौरान कुल 105 प्रतिभागी, पीडीडब्लूएस, कोरापुट के 40 अधिकारी, भाकृअनुप-आईआईएसडब्ल्यूसी, कोरापुट, एसएमएस, केवीके, कोरापुट के वैज्ञानिक तथा एसडब्ल्यूएस क्लस्टर के पंचायत प्रधान तथा जिला परिषद अध्यक्ष सहित कुस्पर गांव के 65 किसान मौजूद र।

(स्रोत: भाकृअनुप-राष्ट्रीय मृदा सर्वेक्षण एवं भूमि उपयोग नियोजन ब्यूरो, आरसी, कोलकाता)

×