डॉ. बालियान ने कपास उद्योग हेतु प्रौद्योगिकियों के विकास में तेजी लाने के लिए कहा
17thमार्च, 2016, मुम्बई
डॉ. संजीव कुमार बालियान, माननीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री ने आज यहां भाकृअनुप – केन्द्रीय कपास प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान, मुम्बई का दौरा किया। मंत्री महोदय द्वारा कपास के क्षेत्र में हालिया विकास पर विशेषज्ञों और संस्थान के वैज्ञानिकों के साथ चर्चा की गई । डॉ. बालियान ने वैज्ञानिकों से किसान केन्द्रित प्रौद्योगिकियों के विकास पर कहीं अधिक बल देने का आह्वान किया। इसके अलावा, कपास की खेती को कहीं अधिक लाभप्रद बनाने, उद्योग के लिए उत्कृष्ट प्रौद्योगिकियों का विकास एवं व्यावसायीकरण करने में उद्योगों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए तेजी लाई जाए।
डॉ. पी.जी. पाटिल, निदेशक, भाकृअनुप – केन्द्रीय कपास प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान, मुम्बई ने माननीय मंत्री महोदय के सम्मुख संस्थान की गतिविधियों के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी।
इस अवसर पर संस्थान की अनुसंधान परामर्श समिति के सदस्य भी उपस्थित थे।
(स्रोत : भाकृअनुप – केन्द्रीय कपास प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान, मुम्बई)