5 फरवरी, 2024, हैदराबाद
भाकृअनुप-राष्ट्रीय कृषि उच्चतर प्रसंस्करण संस्थान, रांची के द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र, दियांकेल, टोपरा खंड, खुंटी, झारखंड में पूर्वी क्षेत्र हेतु तीन दिवसीय (3- 5 फरवरी) कृषि मेला 2024 का आयोजन किया गया। श्री अर्जुन मुंडा, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा जनजातीय कार्य मंत्री, भारत सरकार द्वारा 3 फरवरी, 2024 को कृषि मेला का उद्घाटन किया गया।
श्री अर्जुन मुंडा, डॉ. हिमांशु पाठक, सचिव (डेयर) एवं महानिदेशक (भाकृअनुप) तथा अन्य गणमान्य लोगों ने भाश्रीअनुसं के द्वारा स्थापित श्री अन्न स्टॉल का निरीक्षण किया तथा इसके मूल्यवर्धित उत्पादों को चखा।
मेले का समापन, श्री सी.पी. राधाकृष्णन, माननीय राज्यपाल, झारखंड की गरिमामयी उपस्थिति में 5 फरवरी, 2024 को संपन्न हुआ। राज्यपाल के साथ-साथ डॉ. एस सी दूबे, कुलपति बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, रांची तथा अन्य गणमान्य लोगों ने भी संस्थान के श्री अन्न स्टॉल का निरीक्षण किया एवं मूल्यवर्धित उत्पादों की सराहना की।
इस मेले में जनजातीय किसानों के मध्य, श्री अन्न के प्रति जागरूकता लाने हेतु, डॉ. (श्रीमती) सी. तारा सत्यवती, निदेशक, भाश्रीअनुसं के दिशा-निर्देश में डॉ. संगप्पा, वैज्ञानिक तथा डॉ. महेश कुमार, सहायक मुख्य तकनीकी अधिकारी (राजभाषा) के द्वारा श्री अन्न स्टॉल लगाया गया, जिसमें श्री अन्न की खेती एवं प्रसंस्करण हेतु विकसित प्रौद्योगिकियों एवं प्रकाशनों के साथ-साथ श्री अन्न फसलों की बालियों एवं मूल्य वर्धित उत्पादों को प्रदर्शित किया गया।
माननीय राज्यपाल द्वारा, भाकृअनुप-भारतीय श्री अन्न अनुसंधान संस्थान (भाश्रीअनुसं), हैदराबाद के डॉ. संगप्पा एवं डॉ. महेश कुमार के साथ-साथ इसके स्टॉल को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
(स्रोतः भाकृअनुप-भारतीय श्री अन्न अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram