भाकृअनुप-एनआरसीसी बीकानेर राजभाषा पुरस्कार से सम्मानित

भाकृअनुप-एनआरसीसी बीकानेर राजभाषा पुरस्कार से सम्मानित

28 दिसम्बर, 2023, बीकानेर

भाकृअनुप-राष्‍ट्रीय उष्‍ट्र अनुसन्‍धान केन्‍द्र (एनआरसीसी), बीकानेर को गृह मंत्रालय, भारत सरकार के राजभाषा विभाग की ओर से राजभाषा हिन्दी में श्रेष्‍ठ कार्य-निष्‍पादन के लिए आज केन्‍द्र को ‘क’ क्षेत्र के कार्यालय (50 से अधिक स्‍टाफ संख्‍या वाले) की श्रेणी में तृतीय पुरस्कार, माननीय राज्‍यपाल, राजस्‍थान, श्री कलराज मिश्र द्वारा प्रदान किया गया। यह ‘संयुक्‍त क्षेत्रीय राजभाषा सम्‍मेलन एवं पुरस्कार समारोह’ उत्तर क्षेत्र- 1 तथा उत्‍तर क्षेत्र- 2 हेतु आई.आई.टी., जोधपुर में आयोजित किया गया था।

भाकृअनुप-एनआरसीसी बीकानेर राजभाषा पुरस्कार से सम्मानित  भाकृअनुप-एनआरसीसी बीकानेर राजभाषा पुरस्कार से सम्मानित

श्री अजय कुमार मिश्रा, केन्‍द्रीय गृह राज्‍यमंत्री, श्रीमती अंशुली आर्या, सचिव, राजभाषा विभाग तथा अन्य गणमान्‍य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

डॉ. आर्तबन्‍धु साहू, निदेशक (एनआरसीसी) ने कहा कि केन्‍द्र ‘क’ क्षेत्र में स्थित होने के कारण कार्यालयीन कार्यों में राजभाषा हिन्‍दी के प्रगामी प्रयोग हेतु प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है।

निदेशक ने कहा कि केन्‍द्र एक विशिष्‍ट ‘उष्‍ट्र प्रजाति’ से संबद्ध होने के कारण उष्‍ट्र के विभिन्‍न पहलुओं से जुड़े हिन्दी प्रकाशनों तथा विभिन्न परिचर्चा के माध्‍यम से ऊँट पालकों एवं किसानों को जानकारी उपलब्‍ध कराती है जिससे केन्‍द्र के विभिन्न अनुसंधान का उन्‍हें लाभ मिल सके।

(स्रोतः भाकृअनुप-राष्‍ट्रीय उष्‍ट्र अनुसन्‍धान केन्‍द्र, बीकानेर)

×