6 सितंबर, 2023, अविकानगर
भाकृअनुप-केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर में आज संस्थान की मालपुरा परियोजना के अंतर्गत गांव नीमड़ा, तहसील फागी, जिला जयपुर में पशु स्वास्थ्य शिविर एवं किसान-वैज्ञानिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
डॉ. अरुण कुमार तोमर, निदेशक, केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान ने पशुपालक किसानों संबोधित करते हुए कहा कि पशुओं के स्वास्थ्य एवं मौसम आधारित प्रबंधन करके ज्यादा मुनाफा अर्जित किया जा सकता हैl निदेशक ने किसानों से समाकलित खेती एवं पशुपालन को अपनाकर, आत्मनिर्भर भारत में, अपने परिवार को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए प्रेरित किया।
मालपुरा परियोजना के प्रधान अन्वेषक, डॉ. पी.के. मलिक द्वारा मालपुरा एवं फागी तहसील में भेड़ो में नस्ल सुधार हेतु की जा रही विभिन्न गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी।
पशु स्वास्थ्य शिविर मे कुल 707 (358 बकरी, 320 भेड़, 17 भैंस, 10 गाय एवं 2 घोड़े आदि) पशुओं का अविकानगर के पशु चिकित्सकों के द्वारा उपचार किया गया। साथ ही विभिन्न प्रकार की मौसम आधारित रोगों तथा उससे बचाव के बारे में 54 से ज्यादा पशुपालक किसानों क़ो परामर्श देकर जागरूक किया गया।
(स्रोतः भाकृअनुप-केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram