19 फरवरी, 2024, अविकानगर
भाकृअनुप-केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान (सीएसडब्ल्यूआर), अविकानगर में मानव संसाधन विकास विभाग (एचआरडी) द्वारा चार राज्यों (राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र) के 40 से ज्यादा पशुपालक किसानो के 11वें बैच के लिए वैज्ञानिक भेड़-बकरी एवं खरगोश पालन हेतु आठ दिवसीय (19- 26 फरवरी, 2024) प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत आज अविकानगर में की गई।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता, डॉ. अरुण कुमार तोमर, निदेशक (सीएसडब्ल्यूआर) द्वारा की गई। निदेशक ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य भेड़, बकरी, खरगोश आदि के पालन के लिए वैज्ञानिक तरीके को अपनाना है। डॉ. तोमर ने सभी किसानों से विचार-विमर्श में उनकी खेती और पशुपालन के बारे मे जानकारी ली साथ ही उनकी समस्या के समाधान के लिए रोडमैप बनाने की बात की गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का समन्वयन, डॉ सुरेश चंद शर्मा, प्रभारी एचआरडी द्वारा किया गया।
(स्रोतः भाकृअनुप-केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram