14- 28 सितंबर, 2023, मुंबई
भाकृअनुप-केन्द्रीय कपास अनुसंधान संस्थान (सिरकॉट), मुंबई में 14- 28 सितंबर, 2023 तक आयोजित हिंदी पखवाड़ा का आज समापन हो गया।
मुख्य अतिथि, डॉ. मनीष कुमार चैटली, निदेशक, भाकृअनुप-सिरकॉट द्वारा 14 सितंबर को हिंदी पखवाड़े का उद्घाटन दीप प्रज्जवलन से किया गया। निदेशक ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी देश की एकता एवं विकास के लिए उस देश की राष्ट्रभाषा का समृद्ध होना आवश्यक है। इसलिए हम सभी का कर्तव्य है कि हिन्दी में कार्य करते हुए इसके कार्यान्वयन को आगे बढ़ाना सुनिश्चित करें। हिंदी पखवाड़ा, जो साल भर में एक महत्वपूर्ण आयोजन होता है, जो हिंदी भाषा, साहित्य, और संस्कृति के महत्व को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करता है। सामूहिक रूप से आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने से लोग एक-दूसरे के साथ मिलकर बेहतर जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित भी होते हैं।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि, डॉ. एस.के. अग्रवाल, संस्थान के पूर्व निदेशक द्वारा समापन समारोह के दौरान विभिन्न सफल प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। उन्होंने इस तरह के सार्थक कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी को बधाई दी।
डॉ. तरुणपाल सिंह, राजभाषा प्रभारी एवं वैज्ञानिक ने हिंदी पखवाड़े की रूपरेखा प्रस्तुत की। हिंदी पखवाड़े के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं (हिन्दी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन, वाद-विवाद, शोधपत्र, आशुभाषण, हिन्दी निबन्ध और प्रश्न मंच प्रतियोगिता) का आयोजन भी किया गया जिसमें प्रतिभगियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। साथ ही एक दिवसीय हिंदी कार्यशाला/ कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया।
हिंदी पखवाड़ा में समस्त विभागाध्यक्ष एवं अनुभागध्यक्षों, वैज्ञानिकों, तकनीकी व प्रशासनिक अधिकारीयों एवं कर्मचारियों ने शिरकत की।
डॉ. अशोक कुमार, प्रधान वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष, हिंदी पखवाड़ा- 2023 द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
(स्रोतः भाकृअनुप-केन्द्रीय कपास अनुसंधान संस्थान, मुंबई)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram