“शोध संस्थानों में विकसित नव तकनीकी युक्त सुविधायें कृषि विकास के लिए आवश्यक”- डॉ. चौधरी
भाकृअनुप-खरपतवार अनुसंधान निदेशालय, जबलपुर में नव विकसित “खलिहान परिसर“ एवं “सेल्फी प्वाइंट“ का उद्घाटन, डॉ. सुरेश कुमार चैधरी, उप-महानिदेशक (प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन), भाकृअनुप द्वारा किया गया। उन्होने निदेशालय में चल रहे शोध कार्यो, प्रक्षेत्र प्रदर्शन एवं प्रयोगशाला सुविधाओं का भी भ्रमण किया।
डॉ. चौधरी ने कहा कि “निदेशालय द्वारा विकसित नवनिर्मित सुविधाओं द्वारा कृषि क्षेत्र के विकास में किये जा रहे कार्यो में मदद करेगा तथा इसके फलस्वरुप किसान अपना उत्पादन एवं आर्थिक विकास कर पायेंगे। उन्होंने अपील की कि संस्थानों द्वारा तैयार की गई तकनीकी किसानों को उनकी क्षेत्रीय भाषाओं में सरल तरीके से संप्रेषित करने की आवश्यकता है।
उप-महानिदेशक ने वैज्ञानिकों और अन्य स्टाफ सदस्यों के साथ बातचीत करते हुए खरपतवार प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर निदेशालय की उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने वैज्ञानिकों से खरपतवार प्रबंधन अनुसंधान में नए आयामों, जैसे- सेंसर आधारित निराई उपकरण और ड्रोन, संरक्षिण कृषि, उननत फसल-खरपतवार प्रबंधन और बदलते जलवायु के तहत शाकनाषी प्रभावकारिता सहित छिड़काव तकनीक पर अधिक ध्यान केन्द्रित करने का आग्रह किया।
डॉ. जे.एस. मिश्र, निदेशक, भाकृअनुप-खरपतवार अनुसंधान निदेशालय, जबलपुर ने कार्यक्रम के दौरान अतिथियों से निदेशालय की उपलब्धियों के बारे में जानकारी साझा की।
कार्यक्रम के दौरान निदेशालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
(स्रोतः भाकृअनुप-खरपतवार अनुसंधान निदेशालय, जबलपुर)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram