भाकृअनुप-खरपतवार अनुसंधान निदेशालय में पंचवर्षीय समीक्षा टीम (क्यूआरटी) की बैठक आयोजित

भाकृअनुप-खरपतवार अनुसंधान निदेशालय में पंचवर्षीय समीक्षा टीम (क्यूआरटी) की बैठक आयोजित

4 जनवरी, 2024, जबलपुर

भाकृअनुप-खरपतवार अनुसंधान निदेशालय (डीडब्ल्यूआर), जबलपुर में उच्च स्तरीय पंचवर्षीय समीक्षा टीम (क्यूआरटी) की दो दिवसीय (03- 04 जनवरी) बैठक का आज सम्पन्न हो गया।

भाकृअनुप-खरपतवार अनुसंधान निदेशालय में पंचवर्षीय समीक्षा टीम (क्यूआरटी) की बैठक आयोजित

इस दौरान, समिति के अध्यक्ष, डॉ. आर.के. मलिक, कंसलटेंट, इंटरनेशनल मेज एंड वीट इम्प्रूवमेंट सेंटर (सिमिट), भारत तथा सदस्य डॉ. एस.के. जलाली, डॉ. एस.डी. गोरनतीवार, डॉ. पी.जी. शाह, डॉ. सिमरनजीत कौर एवं डॉ. आर.पी. दुबे, सदस्य सचिव, के द्वारा विस्तार से चर्चा की गई।

उच्चस्तरीय समिति (क्यूआरटी) के अध्यक्ष एवं सदस्यों के द्वारा निदेशालय, में चल रहे अनुसंधान कार्यक्रमों की समीक्षा की गई तथा अन्य संस्थानों के साथ और अधिक सहयोग पूर्ण कार्यक्रम चलाये जाने की सिफारिश की।

डॉ. जे.एस. मिश्र, निदेशक (डीडब्ल्यूआर) ने निदेशालय की गतिविधियों के बारे में विस्तार से टीम को अवगत कराया साथ ही वैज्ञानिकों द्वारा विभिन्न शोध कार्यो को विस्तार से साझा किया।

(स्रोतः भाकृअनुप-खरपतवार अनुसंधान निदेशालय, जबलपुर)

×