1 सितंबर 2023, नागपुर
भाकृअनुप- राष्ट्रीय मृदा सर्वेक्षण एवं भूमि उपयोग नियोजन ब्यूरो, नागपुर ने अपना 47वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. एस के चौधरी, उप महानिदेशक (एनआरएम), आईसीएआर, नई दिल्ली उपस्थित थे। डॉ. नितिन वी. पाटिल, कुलपति, एमएएफएसयू, नागपुर और श्री. संदीप पाटिल, पुलिस उपमहानिरीक्षक, गढ़चिरौली सम्मानित अतिथि के रूप में और डॉ. बी.एस. द्विवेदी, सदस्य, एएसआरबी, नई दिल्ली विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
डॉ. एन.जी. पाटिल, निदेशक, एनबीएसएस एंड एलयूपी ने गणमान्य व्यक्तियों, मेहमानों, प्रेस और मीडिया के सामने वर्ष के दौरान ब्यूरो की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस अवधि के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें ब्यूरो के प्रकाशनों का विमोचन और मेधावी वैज्ञानिकों और कर्मचारियों का पुरस्कार शामिल हैं।
(भाकृअनुप- राष्ट्रीय मृदा सर्वेक्षण एवं भूमि उपयोग नियोजन ब्यूरो, नागपुर)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram