29 सितम्बर, 2023, गुवाहाटी
भाकृअनुप-राष्ट्रीय शूकर अनुसंधान केन्द्र, राणी, गुवाहाटी में विगत 15 दिनों (14-29 सितंबर 2023) से चल रही हिंदी पखवाड़ा का आज सफलतापूर्वक समापन हो गया।
समारोह के मुख्य अतिथि, श्री बदरी यादव, पूर्व उपनिदेशक एवं क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय के परामर्शदाता थे। उन्होंने हिंदी भाषा के अधिक से अधिक प्रयोग पर बल दिया। श्री यादव ने हिन्दी भाषा में स्थानीय भाषाओं के प्रचलित शब्दों को समाहित करने का सुझाव दिया ताकि हिन्दी को सभी लोगों के बीच लोकप्रियता मिल सके।
डॉ. विवेक कुमार गुप्ता, निदेशक, भाकृअनुप-राष्ट्रीय शूकर अनुसंधान केन्द्र ने हिंदी का प्रयोग सिर्फ हिन्दी पखवाड़ा तक सीमित न रखकर उसे वर्ष भर प्रयोग करने का सुझाव दिया, जिससे हिंदी भाषा का अधिक से अधिक प्रचार एवं प्रसार हो सके। उन्होंने हिन्दी पखवाड़ा के आयोजन के लिए आयोजन समिति के प्रयास की सराहना की।
डॉ. सतीश कुमार, संस्थान प्रभारी राजभाषा अधिकारी एवं वैज्ञानिक ने कहा हिंदी पखवाड़े के आयोजन का उद्देश्य हिंदी का अधिक से अधिक उपयोग कर राजभाषा को आगो बढ़ाना है।
हिंदी पखवाड़ा में विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें हिंदी श्रुति लेखन, निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, समय स्फूर्त भाषण, हिन्दी काव्य पाठ प्रतियोगिता एवं हिंदी प्रश्नोत्तरी शामिल थे। इसके अलावा तीन हिंदी कार्यशाला का भी आयोजन किया गया।
डॉ. कुमार ने सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण-पत्र एवं पारितोषिक देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वर्ष भर हिन्दी में कार्य करने के लिए विशेष पुरस्कार योजना के तहत संस्थान के दो कर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।
(स्रोतः भाकृअनुप-राष्ट्रीय शूकर अनुसंधान केन्द्र, राणी, गुवाहाटी)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram