भाकृअनुप-विपीकेएएस, अल्मोड़ा के प्रयोगात्मक प्रक्षेत्र, हवालबाग में दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

भाकृअनुप-विपीकेएएस, अल्मोड़ा के प्रयोगात्मक प्रक्षेत्र, हवालबाग में दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

29 दिसम्बर, 2023, अल्मोड़ा

भाकृअनुप-विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान  (विपीकेएएस), अल्मोड़ा के प्रयोगात्मक प्रक्षेत्र, हवालबाग में (28 से 29 दिसम्बर) को दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम न्यूट्री-सीरियल घटक योजनान्तर्गत, कृषि विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रायोजित किया गया।

भाकृअनुप-विपीकेएएस, अल्मोड़ा के  प्रयोगात्मक प्रक्षेत्र, हवालबाग में दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित  भाकृअनुप-विपीकेएएस, अल्मोड़ा के  प्रयोगात्मक प्रक्षेत्र, हवालबाग में दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गोविन्द बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालय पर्यावरण संस्थान, अल्मोड़ा के निदेशक, प्रो. सुनील नौटियाल एवं विवेकानन्द संस्थान के विभिन्न विभागों के विभगाध्यक्ष उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का उद्घाटन, डॉ. लक्ष्मीकान्त, संस्थान के निदेशक (विपीकेएएस) द्वारा किया गया। उन्होने श्री अन्न फसलों की पोषण सुरक्षा में महता एवं अंतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष 2023 के बारे में बताया। डॉ. कान्त ने किसानों को श्री अन्न फसलों की खेती में उन्नत तकनीकों को अपनाकर उत्पादन एवं आय बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।

प्रशिक्षण के दौरान किसानों को किसान ड्रोन परियोजना के अंतर्गत ड्रोन प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। साथ ही किसानों को उन्नत सब्जी उत्पादन एवं जैविक खेती के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम के समापन के अवसर पर संस्थान के निदेशक द्वारा कृषकों को प्रमाण पत्र तथा रागी (मड़ुवा) एवं सब्जी फसलों के बीजों का वितरण किया गया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश राज्य के मैनपुरी जनपद से 30 कृषकों ने भागीदारी की। 

(स्रोतः भाकृअनुप-विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा)

×