12 मार्च, 2024, नई दिल्ली
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (भाकृअनुप) तथा कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के बीच आज समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया। डॉ. यू.एस. गौतम, उप-महानिदेशक (कृषि विस्तार), भाकृअनुप तथा श्री सुबोध मिश्रा, वाइस प्रेसिडेंट, सीएससी-एसपीवी ने इस एएमयू पर हस्ताक्षर किए।
डॉ. गौतम ने कहा सीएससी सेंटर के माध्यम से जिला स्तर पर केवीके से प्राप्त सूचना को पंचायत स्तर तक किसानों को पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि सीएससी के 5 लाख से ज्यादा सर्विस सेंटर है, जिसके माध्यम से टेली पशु चिकित्सा जैसे प्रोग्राम के साथ-साथ प्लाट प्रोटक्सन, हॉर्टिकल्चर तथा होम साइंस एवं मेकेनाइजेशन जैसे क्षेत्र में टेलीकम्यूनिकेशन प्रोग्राम शुरू करने का परिषद का लक्ष्य है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ हमारा सम्पर्क बने। उप-महानिदेशक ने कहा कि इस एएमयू के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोग तकनीकी फायदा ले सकेंगे और इसका कृषि में उपयोग कर अपनी आय को बढ़ा सकेंगे। सीएसी सेंटर के माध्यम से कृषि से संम्धित सूचना, जैसे- खेत में कब पानी डालना है तथा कौन से खेत में कीटनाशक का छिड़काव करना है ये इंफॉर्मेशन किसानों को समय पर पहुंचाने का प्रयास होगा जिससे कृषि क्षेत्र में क्रांति लाया जा सकता है।
उप-महानिदेशक ने बताया कि अभी 5 लाख सीएससी है, यदि प्रत्येक केन्द्र से सौ लोगों को जोड़ा जाए तो एक बड़ी उपलब्धि मानी जाएगी। भाकृअनुप का प्लान है कि देश के 11 करोड़ किसानों को केवीके से, किसान सारथी से तथा सीएससी से जोड़ा जाए, जिससे केवीके तथा आत्मा के कार्य को जमीनी स्तर तक पहुंचाया जा सके।
इस अवसर पर भाकृअनुप के सहायक महानिदेशक, निदेशक एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
(स्रोतः भाकृअनुप-कृषि ज्ञान प्रबंध निदेशालय, नई दिल्ली)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram