भारतीय श्री अन्न अनुसंधान संस्थान हैदराबाद का स्थापना दिवस समारोह संपन्न

भारतीय श्री अन्न अनुसंधान संस्थान हैदराबाद का स्थापना दिवस समारोह संपन्न

9 फरवरी, 2024, हैदराबाद

भाकृअनुप-भारतीय श्री अन्न अनुसंधान संस्थान (भाश्रीअनुसं), हैदराबाद का स्थापना दिवस समारोह डॉ. (श्रीमती)तमिलिसाई सौंदरराजन, माननीय राज्यपाल, तेलंगाना एवं उपराज्यपाल, पुडुचेरी की गरिमामयी उपस्थिति में बड़े ही उत्साह के साथ आज संपन्न हुआ।

भारतीय श्री अन्न अनुसंधान संस्थान हैदराबाद का स्थापना दिवस समारोह संपन्न  भारतीय श्री अन्न अनुसंधान संस्थान हैदराबाद का स्थापना दिवस समारोह संपन्न

डॉ. (श्रीमती) तमिलिसाई सौंदरराजन ने अपने संबोधन में संस्थान के स्थापना दिवस के अवसर पर संस्थान के सभी कार्मियों को बधाई दी तथा संस्थान द्वारा श्री अन्न को आम लोगों के बीच पहुंचाने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा श्री अन्न व योग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने तथा जनता द्वारा श्री अन्न व योग को सहर्ष स्वीकार करने को रेखांकित किया। उन्होंने श्री अन्न को रसोई का पॉवर हाउस बताते हुए कहा कि लोगों को श्री अन्न के प्रति जागरूक करने तथा हर दुकान में उनकी उपलब्धता भी सुनिश्चित करने पर बल दिया।

भारतीय श्री अन्न अनुसंधान संस्थान हैदराबाद का स्थापना दिवस समारोह संपन्न  भारतीय श्री अन्न अनुसंधान संस्थान हैदराबाद का स्थापना दिवस समारोह संपन्न

माननीय राज्यपाल ने संस्थान में श्री अन्न हेतु स्थापित प्राथमिक एवं माध्यमिक प्रसंस्करण सुविधाओं का अवलोकना किया। साथ ही श्री अन्न के पोषण लाभ के बारे में विचार साझा किया। डॉ. (श्रीमती) तमिलिसाई सौंदरराजन के द्वारा संस्थान के तीन ई-प्रकाशनों का विमोचन, ज्वार नूडल्स का लोकार्पण तथा विशिष्ट उपलब्धियों हेतु संस्थान के पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया। इसके अलावा माननीय राज्यपाल की उपस्थिति में भाश्रीअनुसं के द्वारा किसान विकास सहकारी समिति, हरियाणा के साथ सीएसएच 24 एमएफ, एक चारा ज्वार संकर हेतु समझौते ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया।

डॉ. जैकलिन डी. ह्यूगेस, महानिदेशक, इक्रिसेट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे विश्व के समक्ष श्री अन्न के महत्व को प्रस्तुत किया तथा इस क्षेत्र में भारतीय श्री अन्न अनुसंधान संस्थान की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। डॉ. जैकलिन ने श्री अन्न के क्षेत्र में इक्रिसेट एवं भाश्रीअनुसं को साथ मिलकर कार्य करने पर बल दिया।

डॉ. एस.एल. मेहता, भूतपूर्व कुलपति, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर ने अपने संबोधन में कहा किउ इस संस्थान ने जन-सामान्य को श्री अन्न के महत्व से अवगत कराया तथा गरीब एवं सीमांत किसानों की आय बढ़ोतरी में श्री अन्न की कृषि की महता को आगे बढ़ाया है।

डॉ. (श्रीमती) सी. तारा सत्यवती, निदेशक, भाश्रीअनुसं ने स्वागत संबोधन में संस्थान के ऐतिहासिक उन्नयन के संबंध में जानकारी प्रदान की एवं अंतर्राष्ट्रीय श्री अन्न वर्ष 2023  के दौरान आयोजित संस्थान की प्रमुख गतिविधियों के बारे में विचार साझा की।

डॉ. बी दयाकर राव, प्रधान वैज्ञानिक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी, न्यूट्रल हब के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

(स्रोतः भाकृअनुप-भारतीय श्री अन्न अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद)

×