भाकृअनुप-आईएएसआरआई में कार्यशाला के माध्यम से ‘सांख्यिकीय संगणना एवं सर्वेक्षण आंकड़ों का विश्लेषण: पद्धतियां एवं तकनीकें’ विषयों पर चर्चा

भाकृअनुप-आईएएसआरआई में कार्यशाला के माध्यम से ‘सांख्यिकीय संगणना एवं सर्वेक्षण आंकड़ों का विश्लेषण: पद्धतियां एवं तकनीकें’ विषयों पर चर्चा

15 सितम्बर, 2025, नई दिल्ली

भाकृअनुप–भारतीय कृषि सांख्यिकी अनुसंधान संस्थान (भाकृअनुप-आईएएसआरआई), नई दिल्ली द्वारा 9 से 15 सितम्बर तक “कृषि अनुसंधान में सांख्यिकीय संगणना एवं सर्वेक्षण आंकड़ों का विश्लेषण: पद्धतियां एवं तकनीकें” विषय पर एक ऑनलाइन साप्ताहिक कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। 

  भाकृअनुप-आईएएसआरआई

कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता प्राप्त करने हेतु, आँकड़ों के विश्लेषण के महत्व से अवगत कराना, विभिन्न सांख्यिकीय सॉफ़्टवेयर टूल्स की जानकारी प्रदान करना तथा उनके व्यावहारिक उपयोग की समझ विकसित करना था। कार्यक्रम के पाठ्यक्रम में आधिकारिक एवं वैज्ञानिक कार्यों हेतु हिंदी फ़ॉन्ट यूनिकोड का प्रयोग, एमएस एक्सेल (MS Excel), एसपीएसएस (SPSS) एवं आर (R) सॉफ़्टवेयर द्वारा डेटा विज़ुअलाइज़ेशन तथा सांख्यिकीय विश्लेषण के साथ-साथ कृषि में सुदूर संवेदन एवं जीआईएस/क्यूजीआईएस तकनीकों का उपयोग,  एवं प्रतिदर्श सर्वेक्षण विधियों का विश्लेषण को शामिल किया गया। इसके अतिरिक्त, प्रतिभागियों को पशुधन सांख्यिकी, इएलआईएसएस (eLISS) पोर्टल तथा इएलआईएसएस डाटा संग्रह ऐप से भी परिचय कराया गया।

समापन सत्र के दौरान, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, निदेशक, भाकृअनुप-आईएएसआरआई, ने ज्ञान, विज्ञान एवं नवाचारों को साझा करने में हिंदी के प्रयोग पर जोर दिया।

प्रतिभागियों ने इस कार्यशाला को अत्यंत ज्ञानवर्धक, व्यावहारिक एवं अनुसंधान-उन्मुख बताया और यह विश्वास व्यक्त किया कि इस प्रकार के कार्यक्रम कृषि अनुसंधान एवं सांख्यिकीय विश्लेषण की गुणवत्ता को और अधिक सुदृढ़ बनाएंगे।

14 भाकृअनुप संस्थानों तथा 5 राज्य कृषि विश्वविद्यालयों के कुल 19 प्रतिनिधि (10 वैज्ञानिक एवं 9 तकनीकी कर्मचारी) इस कार्यशाला में शिरकत की।

(स्रोतः भाकृअनुप–भारतीय कृषि सांख्यिकी अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली)

×