22 नवम्बर, 2023, गोवा
भाकृअनुप-केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान, गोवा द्वारा प्रकाशित वार्षिक हिन्दी पत्रिका ‘लहरें’ (अंक 3, वर्ष 2023) का विमोचन आज गोवा के राज्यपाल महामहिम श्री श्रीधरन पिल्लई के कर कमलों द्वारा किया गया। यह विमोचन, इंडियन सोसाइटी ऑफ एग्रोनोमी एवं भाकृअनुप-केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान, गोवा द्वारा आयोजित XXIII राष्ट्रीय सिम्पोज़ीअम कार्यक्रम के दौरान किया गया।
इस अवसर पर, डॉ. हिमांशु पाठक, सचिव (डेयर) एवं महानिदेशक (भाकृअनुप); डॉ. सुरेश कुमार चौधरी, उप-महानिदेशक; पद्मश्री डॉ. अरविन्द कुमार एवं संस्थान के निदेशक, डॉ. प्रवीण कुमार मौजूद थे। पत्रिका ‘लहरें’ का एक्सेस https://ccari.icar.gov.in/Lahrein2023.pdf इस वेब लिंक के माध्यम से किया जा सकता है।
(स्रोतः भाकृअनुप-केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान, गोवा )
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram