28 अप्रैल, 2023, उमियम
श्री विन्सेंट एच. पाला, संसद सदस्य, लोकसभा, शिलांग, मेघालय ने कृषि में जलवायु संबंधी कमजोरियों से निपटने के लिए केवीके के माध्यम से पूर्वोत्तर क्षेत्र में जलवायु अनुकूल कृषि के लिए राष्ट्रीय नवाचार (निक्रा) कार्यक्रम के कार्यान्वयन के लिए भाकृअनुप की सराहना की। वह आज पूर्वोत्तर पहाड़ी क्षेत्र, उमियम, मेघालय के लिए भाकृअनुप अनुसंधान परिसर में कृषि विज्ञान केन्द्रों (जोन-VII) के लिए निक्रा कार्यक्रम की वार्षिक समीक्षा-सह-कार्य योजना कार्यशाला के मुख्य अतिथि थे।
डॉ. एस.के. चौधरी, उप महानिदेशक (प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन), भाकृअनुप ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इससे पहले, उन्होंने गणमान्य व्यक्तियों के साथ जलवायु परिवर्तन अनुसंधान सुविधाओं, खेतों और प्रयोगशालाओं का दौरा किया।.
डॉ. वी.के. मिश्रा, निदेशक, भाकृअनुप रिसर्च कॉम्प्लेक्स फॉर एनईएच, उमियम, डॉ. ए.के. मोहंती, निदेशक, अटारी-VI, उमियम, डॉ. वी.के. सिंह, निदेशक, भाकृअनुप-क्रीडा, हैदराबाद तथा डॉ. बी वेंकटेश्वरलू, निक्रा समीक्षा समिति के अध्यक्ष और पूर्व वीसी, वीएनएमकेवी, परबानी ने एनईएच क्षेत्र में जलवायु परिवर्तन अनुसंधान और जलवायु अनुकूल प्रौद्योगिकियों के प्रदर्शन के लिए अपने इनपुट दिए।
समीक्षा कार्यक्रम में डॉ. एम. प्रभाकर, पीआई-एनआईसीआरए, भाकृअनुप-क्रीडा, डॉ. टी.वी. प्रसाद, सह-पीआई, निक्रा, क्रीडा, हैदराबाद, डॉ. बुरहान चौधरी, पीआई-नीक्रा, भाकृअनुप-एनईएच उमियम और उनकी टीम, जिसमें छह क्षेत्रीय केन्द्र के वैज्ञानिक शामिल हैं, तथा निक्रा के विभिन्न गांवों के कई किसानों ने शिरकत की।
(स्रोत: भाकृअनुप-केन्द्रीय शुष्क भूमि कृषि अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram