29 जनवरी, 2024, नई दिल्ली
केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा जनजातीय कार्य मंत्री, श्री अर्जुन मुंडा ने आज कृषि भवन नई दिल्ली में कृषि क्षेत्र में स्वैच्छिक कार्बन बाजार हेतु फ्रेमवर्क एवं कृषि वानिकी नर्सरी के एक्रेडिटेशन प्रोटोकॉल का विमोचन किया।
इस अवसर पर श्री मनोज अहूजा, कृषि सचिव; डॉ. हिमांशु पाठक, सचिव (डेयर) एवं महानिदेशक (भाकृअनुप) के साथ-साथ केन्द्र व राज्यों के मंत्रालयों तथा कृषि से सम्बद्ध विभिन्न संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे, वहीं अनेक हितधारक वर्चुअल रूप से भी जुड़े।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने छोटे एवं मझोले किसानों को कार्बन क्रेडिट का लाभ उठाने तथा उन्हें प्रोत्साहित करने की दृष्टि से देश भर में कृषि क्षेत्र में स्वैच्छिक कार्बन बाजार (वीसीएम) को बढ़ावा देने का फ्रेमवर्क तैयार किया है। इस पहल से कृषकों को कार्बन बाजार से परिचित कराने तथा उन्हें पर्यावरण-अनुकूल कृषि पद्धति को अपनाने में भी तेजी आएगी। उन्होंने आगे कहा कि ग्लोबल वार्मिंग जैसी वैश्विक चुनौतियां हम सबके सामने है, ऐसे में सावधानी से काम करते हुए आगे बढ़ना है। साथ ही भाकृअनुप से इस दिशा में सक्रिय भूमिका निर्वहन करने व बेहतर कार्य निष्पादन का आग्रह किया।
श्री मुंडा ने कहा कि यह एक्रेडिटेशन प्रोटोकॉल देश में कृषि वानिकी को बढ़ावा देने के साथ-साथ बड़े पैमाने पर रोपण सामग्री के उत्पादन एवं प्रमाणीकरण के संस्थागत व्यवस्था को मजबूत बनाएगा। उन्होंने हितधारकों से आग्रह करते हुए कहा कि वे इस प्रमाणीकरण विधि को अपनाएं ताकि गुणवत्तापूर्ण रोपण सामग्री से निश्चित रिटर्न मिल सके और राष्ट्रीय कृषि वानिकी नीति का लक्ष्य हासिल हो सके।
(स्रोतः भाकृअनुप-कृषि ज्ञान प्रबंध निदेशालय, पूसा, नई दिल्ली)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram