कृषि में उद्यमिता एवं नवाचार विकास हेतु समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर

कृषि में उद्यमिता एवं नवाचार विकास हेतु समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर

12 सितम्बर, 2023, अल्मोड़ा

भारत में कृषि नवाचार और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए कृषि में उद्यमिता एवं नवाचार के विकास हेतु संगठन (ए-आईडीए), भाकृअनुप-राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबन्ध अकादमी राजेन्द्रनगर, हैदराबाद, तेलंगाना एवं भाकृअनुप-वि.प.कृ.अनु.सं., अल्मोड़ा के बीच 23 अगस्त 2023 समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।

कृषि में उद्यमिता एवं नवाचार विकास हेतु समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर  कृषि में उद्यमिता एवं नवाचार विकास हेतु समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर

डॉ. श्रीनिवास राव, ए-आइडिया के अध्यक्ष एवं, डॉ. लक्ष्मी कान्त, निदेशक, भाकृअनुप-वि.प.कृ.अनु.सं., अल्मोड़ा के द्वारा समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

ए-आइडिया, अपनी स्थापना के बाद से ही क्षमता निर्माण, इनक्यूबेशन सर्विसेज, बिजनेस सपोर्ट सर्विसेज, टेक्नोलॉजी पोर्टफोलियो मैनेजमेंट और रेगुलेटरी सिस्टम के क्षेत्र में सेवाएं दे रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य उद्यमी, नवप्रवर्तक, उत्साही, अपने प्रारंभिक चरण/ छोटे व्यवसायों को आकार देने, उसे बढ़ावा देने और इसका विकास करने में इनक्यूबेशन एवं त्वरित सहायता तथा सेवाएं प्रदान करना है। भाकृअनुप-वि.प.कृ.अनु.सं., अल्मोड़ा प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण तथा कुशल उपयोग, मूल्य संवर्धन के लिए फसल कटाई के बाद की प्रौद्योगिकियों के विकास और प्रौद्योगिकी के प्रसार पर आधारित है। साथ ही महत्वपूर्ण पर्वतीय फसलों की उत्पादकता एवं गुणवत्ता में सुधार के लिए बुनियादी रणनीतिक और अनुकूल अनुसंधान के साथ पर्वतीय कृषि पर क्षमता निर्माण को भी बढ़ावा देता है।

समझौते के अर्न्तगत दोनों संगठनों के मध्य कृषि स्टार्टअप, मूल्यवर्धन सेवाओं, सह-नेटवर्किंग से सम्बन्धित कार्यक्रमों/ गतिविधियों के आयोजन पर सहमति व्यक्त की गयी तथा यह सुविधा भाकृअनुप-वि.प.कृ.अनु.सं., अल्मोड़ा के एक विशेषज्ञ की देखरेख में उन लोगों को दी जाएगी, जो इसका लाभ उठाना चाहते है।

(स्रोतः भाकृअनुप-वि.प.कृ.अनु.सं., अल्मोड़ा)

×