11 अप्रैल, 2023, लद्दाख
केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने आज लद्दाख के न्योमा में केवीके लेह-द्वितीय क्षेत्र का दौरा किया।
श्री तोमर ने कहा कि लद्दाख क्षेत्र कृषि एवं पशुपालन दोनों के लिए उपयुक्त है तथा यहां किसानों की आजीविका सुरक्षा को मजबूत करने में केवीके की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने इस क्षेत्र की पारंपरिक कृषि पद्धतियों को उन्नत एवं उच्च तकनीक वाली कृषि में बदलने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि किसानों की आय को दोगुना किया जा सके।

उन्होंने केवीके फार्म में विकसित मशरूम लैब तथा सूक्ष्म सिंचाई सुविधा का उद्घाटन किया और कम लागत वाले ग्रीन हाउस सेट-अप का भी दौरा किया साथ ही प्राकृतिक खेती के लाइव प्रदर्शन से भी मंत्रीजी अवगत हुए। उन्होंने न्योमा जैसे अत्यधिक पानी की कमी वाले ठंडे रेगिस्तानी क्षेत्रों में भारत सरकार की ‘प्रति बूंद अधिक फसल’ पहल की प्रासंगिकता पर भी जोर दिया। उन्होंने स्थानीय आदिवासी समूह की पोषण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मशरूम के महत्व पर भी जोर दिया क्योकि यहां केवल एक फसल का मौसम मौजूद है। उन्होंने ऐसी कठोर जलवायु परिस्थितियों में अद्भुत काम करने और चांगथांग क्षेत्र के कृषि विकास को बढ़ाने के लिए केवीके न्योमा की पूरी टीम की सराहना की।
इससे पहले, उन्होंने भारत सरकार के वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत लद्दाख में चांगथांग क्षेत्र की पूर्वी सीमा पर डुंगटी गांव का दौरा किया और इस क्षेत्र में लागू केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि देश के सीमावर्ती गांवों को आमतौर पर अंतिम गांवों के रूप में जाना जाता है, लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृष्टि में इस गांव का विकास भारत सरकार की पहली प्राथमिकता है।
केन्द्रीय मंत्री ने अन्य लाइन विभागों सहित केवीके द्वारा लगाए गए स्थानीय कृषि औजारों तथा हस्तशिल्प के प्रदर्शनी स्टालों का दौरा किया। इसके अलावा उन्होंने केवीके द्वारा आयोजित 'आउट स्केलिंग ऑफ नेचुरल फार्मिंग' पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में 8 गांवों के किसानों को इनपुट किट प्रदान किए।
इस अवसर पर लद्दाख से सांसद, श्री जामयांग सेरिंग नामगेल, उपायुक्त, कार्यकारी पार्षद तथा क्षेत्र के पार्षद एवं अन्य संबंधित विभागों के प्रमुख भी उपस्थित थे।
(स्रोत: भाकृअनुप-कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान, लुधियाना)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram