28 सितंबर, 2023, अविकानगर
भाकृअनुप-केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान, अविकानगर (मालपुरा, जिला- टोंक) के निदेशक, डॉ अरुण कुमार तोमर एवं डॉ. विनय भारद्वाज, निदेशक, राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान संस्थान, तबीजी अजमेर ने गांव- मंगले की बेरी, नोखड़ा, गुड़ामालानी के प्रगतिशील किसान श्री ताज़ाराम गोदारा के घर पर किसान-वैज्ञानिक संगोष्ठी का आयोजन कियाl
डॉ. अरुण कुमार तोमर ने श्री ताज़ाराम गोदारा के नवसृजित युवा संस्थान, एनजीओ एवं थारमनी ऑर्गेनिक प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, एफपीओ के द्वारा समाकलित खेती, मसाला, बागवानी, गाय, भेड़-बकरी एवं अन्य पशुओं के पालन द्वारा आर्थिक रूप से सशक्त बनने का उदारहण दिया।
डॉ. तोमर ने संगोष्ठी में मौजूद सभी किसानो के सवालों का जवाब देते हुए संस्थान की ऊन्नत तकनिकीयों के बारे मे विस्तार से बताया गयाl उन्होंने बताया कि संस्थान से जुड़कर वैज्ञानिक तरीके से भेड़-बकरी के पालन का प्रशिक्षण प्राप्त करके पशुपालन में अपनी आजीविका बढ़ा सकते है एवं भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय पशुधन मिशन में आवेदन कर व्यवसाय को आगे बढ़ा सकते हैंl
डॉ. विनय भारद्वाज एवं वैज्ञानिकों की टीम ने किसान गोष्ठी में मौजूद किसानों को ऑर्गेनिक जीरे की खेती के फसल प्रबंधन के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही किसानों के से संवाद किया एवं किसानों के सभी समस्याओं का वैज्ञानिक तरीके से व्याख्यान देकर खेती से संबन्धित प्रबंधन के बारे में विस्तार से चर्चा की।
डॉ. विनय भारद्वाज की टीम के वैज्ञानिको ने ड्रोन द्वारा खेती में दवाइयों के स्प्रे का भी प्रदर्शन रेत के धोरों में कियाl
यहां उपस्थित मंगले की बेरी, खड़ाली, गोलिया गर्वा, रामनगर, नया कुआँ, बनिवालों की ढाणी, धोलानाड़ा आदि गांव के 70 से ज्यादा पुरुष व महिलाओ किसानो ने दोनों संस्थानों के निदेशको का बाड़मेर परम्परा से स्वागत किया।
(स्रोतः भाकृअनुप-केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान, अविकानगर)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram