18 दिसंबर, 2023, अल्मोड़ा
भाकृअनुप-विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (विपकृअनुसं), अल्मोड़ा में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास), अल्मोड़ा की 21वीं बैठक का आयोजन आज संस्थान के निदेशक तथा नराकास के अध्यक्ष, डॉ. लक्ष्मीकान्त की अध्यक्षता में किया गया।
मुख्य अतिथि, श्री अजय कुमार चौधरी, सहायक निदेशक (कार्यान्वयन) राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय रहे। श्री चौधरी ने सभी विभागों की छमाही रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए संबन्धित विभागों को उनकी कमियों से अवगत कराया तथा उन्हें राजभाषा नियम का सही से अनुपालन करने हेतु अनुरोध किया। हिन्दी के विभिन्न सॉफ्टवेयर के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि आज हिन्दी का प्रयोग हर क्षेत्र में काफी सरल हो गया है इसलिए सभी सदस्य कार्यालय राजभाषा के नियमों का अनुपालन सरलता से कर सकते हैं।
डॉ. लक्ष्मीकान्त ने कहा कि इस कार्यालय की अध्यक्षता के अन्तर्गत आने वाले सभी सदस्य कार्यालयों का राजभाषा विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण हो चुका है। उन्होंने कहा कि इस प्रस्तुतीकरण के माध्यम से छमाही रिपोर्ट दर्शाने में उत्तरोत्तर सुधार होता जा रहा है। निदेशक ने कहा कि हम भारत सरकार में सेवारत है अतः हमें राजभाषा अधिनियम के अन्तर्गत आनेवाली सभी नियमों का अनुपालन करना चाहिए ताकि संसदीय समिति के निरीक्षण के दौरान उन्हें किसी प्रकार कठिनाई ना हो।
डॉ. निर्मल कुमार हेडाऊ, प्रभागाध्यक्ष, फसल सुधार ने सभी प्रतिभागियों कार्यक्रम की प्रस्तावना से अवगत कराया।
श्रीमती रेनू सनवाल, मुख्य तकनीकी अधिकारी एवं एवं सदस्य सचिव, नराकास द्वारा नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की पिछली बैठक के बिन्दुओं का उल्लेख करते हुए राजभाषा वार्षिक कार्यक्रम 2023- 24 के बारे में बतायीं।
इस बैठक में अल्मोड़ा नगर के केन्द्रीय सरकार के विभागों, कार्यालयों, उपक्रमों, सशस्त्र बलों तथा राष्ट्रीयकृत बैंकों के अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों ने सहभागिता की।
(स्रोतः भाकृअनुप-विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram