03 जनवरी, 2023, इंदौर
इंदौर में पहली बार भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् की “मध्य क्षेत्र खेल-कूद प्रतियोगिता” का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। इस चार दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर के स्कूल ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन के प्रांगण में किया गया।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति, डॉ. रेणु जैन तथा विशेष रूप से केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल के निदेशक, डॉ. सी.आर. मेहता उपस्थित रहे।
इस अवसर पर, डॉ. रेनू जैन ने कहा कि यह जीवन के कुछ महत्वपूर्ण पल हैं जो आप खेल के समय बिताते है लेकिन हार-जीत को खेलवृत्ति के साथ अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा स्पिरिट के साथ उसको अपनाये सर्वोत्तम योगदान दीजिये जिससे आप ख़ुशी ख़ुशी निर्णय को स्वीकार करेंगे। इस अवसर पर, डॉ. जैन ने अंग्रेजी में एक वाक्य दोहराया “the most satisfactory life is that which is spent in the pursuit of becoming the best version of yourself” जिसका अर्थ हैं कि “हमे हर दिन नई सोच के साथ कार्य करना चाहिए क्यों कि हमारी लड़ाई खुद से है और हम रोज़ विकसित होते रहे आगे बढ़ते रहे”। उन्होंने इसी के साथ इस चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता समागम के शुभारम्भ कि घोषणा कि एवं देश के सबसे स्वच्छ तथा खानपान के लिए प्रसिद्ध इंदौर शहर का आनंद लेने हेतु आह्वान किया।
अतिथि गणों की सूचि में विश्वविद्यालय तथा भाकृअनुप के निदेशकों ने कार्यक्रम कि गरिमा बढ़ाई, जिसमे डॉ सुधीरा चंदेल, निदेशक, फिजिकल एजुकेशन, डी.ए.वी.वी, इंदौर; डॉ. अनिकेत सान्याल, निदेशक, निषाद, भोपाल; डॉ. ए.बी. सिंह, निदेशक, भारतीय मृदा अनुसन्धान संस्थान, भोपाल; डॉ. जे.एस. मिश्रा, निदेशक, खरपतवार अनुसन्धान निदेशालय,जबलपुर; डॉ. बी.पी. भास्कर, निदेशक, एन.बी.एस.एस.एल.यू.पी, नागपुर; डॉ. शरद चौधरी, अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय, इंदौर; डॉ. दीपक मेहता, हेड, फिजिकल एजुकेशन, डी.ए.वी.वी; डॉ. के.सी. शर्मा, अध्यक्ष, भारतीय कृषि अनुसन्धान संस्थान, क्षेत्रीय गेहू अनुसन्धान केन्द्र , इंदौर उपस्थित रहे।
इसके उद्घाटन समारोह के अवसर पर मेजबान संस्था, भारतीय सोयाबीन अनुसन्धान संस्थान, इंदौर के निदेशक, डॉ. के.एच. सिंह द्वार कार्यक्रम कि मुख्य अतिथि, डॉ. रेणु जैन का उनके द्वारा हमेशा तत्परता से सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया। इसके अलावा उन्होंने, यहां उपस्थित सभी अतिथियों का अभिनन्दन किया।
प्रतियोगिता के प्रथम दिन विभिन्न खेल जैसे; फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स, जेवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो तथा बैडमिंटन खेले गए। इस प्रतियोगिता में पहली बार क्रिकेट का भी आयोजन किया गया जिसमे आई.आई.एस.आर., इंदौर द्वारा पहले ही मुकाबले में जीत का परचम लहराकर यहां आगाज़ किया। अन्य खेलों कि सूची, कबड्डी में सी.आई.ए.इ., भोपाल और एन.बी.पी.जी.आर., दिल्ली तथा फुटबॉल में आई.ए.आर.आई., दिल्ली तथा आई.आई.एस.एस, भोपाल की टीमें विजेता रही।
(भाकृअनुप-भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान, खंडवा रोड, इंदौर)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram