पर्वतीय कृषि पर लघु पाठ्यक्रम” विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

पर्वतीय कृषि पर लघु पाठ्यक्रम” विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

01-05 जनवरी, 2023, अल्मोड़ा

भाकृअनुप-विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा द्वारा आज ‘‘पर्वतीय कृषि पर लघु पाठ्यक्रम‘‘ विषय पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुल तीस छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता की, जिनमें 03 प्रतिभागी नेपाल से थे।

पर्वतीय-कृषि-01_0.jpg

प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के निदेशक, डॉ. लक्ष्मीकांत द्वारा किया गया। निदेशक ने अपने व्याख्यान में प्रशिक्षु विद्यार्थियों को पर्वतीय कृषि के विभिन्न आयामों से परिचित कराया तथा उन्हें संस्थान द्वारा विकसित फसलों की प्रजातियों व अन्य तकनीकों के विषय में भी विस्तार से जानकारी दी गई। संस्थान के वैज्ञानिकों ने पर्वतीय कृषि से सम्बंधित विविध क्षेत्रों पर कुल 12 व्याख्यान और व्यावहारिक प्रशिक्षण का आयोजन किया जिनमें, एकीकृत कीट एवं रोग प्रबंधन, जैविक खेती, फार्म मशीनीकरण, जैव प्रौद्योगिकी, मशरूम की खेती, संरक्षित खेती, मधुमक्खी पालन, जल प्रबंधन, दीर्घकालिक क्षेत्र प्रयोग, फसल में जैव रासायनिक विश्लेषण, मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन, आदि विषय सम्मिलित थे।

प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों को संस्थान द्वारा गोद लिया ग्राम भगरतोला का भ्रमण कराया गया, जिसमें विद्यार्थियों को सब्जियों, फलों की खेती और पशुपालन संबंधी क्रियाकलापों की विस्तार से जानकारी दी गई तथा कृषकों के खेतों में प्रदर्शित संस्थान की तकनीकियों को दिखाया गया। इसके अतिरिक्त प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों का संस्थान के अल्मोड़ा परिसर का भी भ्रमण कराया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का समन्वयन संस्थान के वैज्ञानिक, डॉ. जयप्रकाश आदित्य, डॉ. गौरव वर्मा तथा डॉ. राजेंद्र प्रसाद मीणा द्वारा किया गया।

(स्रोतः भाकृअनुप-विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा)

×