16 नवम्बर, 2022, बैरकपुर, कोलकाता
संसदीय राजभाषा समिति की दूसरी उप समिति के संयोजक, प्रो. रीता बहुगुणा जोशी तथा समिति के अन्य सदस्यों द्वारा भाकृअनुप-केन्द्रीय पटसन एवं समवर्गीय रेशा अनुसंधान संस्थान (क्रिजैफ), बैरकपुर, कोलकाता में राजभाषा हिन्दी के कार्यान्वयन एवं अनुप्रयोग में हुई प्रगति का निरीक्षण तथा पुनर्विलोकन किया गया। विगत वर्षों के दौरान संस्थान में हुई राजभाषा संबंधित कार्यों का ब्यौरा संस्थान के निदेशक, डॉ. गौरांग कर ने समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। इस ब्योरे पर समिति के संयोजक सहित अन्य सभी सदस्यों ने संतोष व्यक्त किया।
इस निरीक्षण बैठक में संयोजक एवं सांसद, प्रो. रीता बहुगुणा जोशी के अतिरिक्त सांसद, श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह तथा समिति सचिव, श्री धर्मराज खटीक एवं समिति सचिवालय के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान, समिति ने कुछ बिंदुओं को और बेहतर बनाने का सुझाव दिया जिस पर संस्थान के निदेशक, डॉ. गौरांग कर ने आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन भी दिया।
बैठक में परिषद, मुख्यालय के वरिष्ठ पदाधिकारियों तथा संस्थान के निदेशक, डॉ. गौरांग कर सहित संस्थान के राजभाषा कार्यान्वयन से संबंधित वैज्ञानिकों तथा अधिकारियों ने प्रतिभागिता दर्ज कराई।
(स्रोतः भाकृअनुप-केन्द्रीय पटसन एवं समवर्गीय रेशा अनुसंधान संस्थान, बैरकपुर)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram