भारतीय कदन्न (मिलेट) अनुसंधान संस्थान में हिंदी चेतना मास समारोह संपन्न

भारतीय कदन्न (मिलेट) अनुसंधान संस्थान में हिंदी चेतना मास समारोह संपन्न

20 अक्टूबर, 2022, हैदराबाद

भाकृअनुप-भारतीय कदन्न (मिलेट) अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद में 14 सितंबर से 13 अक्टूबर, 2022 के दौरान हिंदी चेतना मास समारोह का आयोजन किया गया। गृह मंत्रालय भारत सरकार के राजभाषा विभाग द्वारा 14 सितंबर, 2022 को सूरत में आयोजित हिंदी दिवस एवं द्वितीय अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन तथा इस चेतना मास का शुभारंभ, श्री अमित शाह, केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री के उपस्थिति में किया गया।

हिंदी-चेतना-मास-समारोह-01_0

डॉ. महेश कुमार, सहायक मुख्य तकनीकी अधिकारी (राजभाषा) ने इस सम्मेलन में संस्थान का प्रतिनिधित्व किया। हिंदी चेतना मास समारोह के दौरान हिंदी में 10 विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसके दौरान आयोजित हिंदी प्रतियोगिताओं के विजेताओं हेतु 20 अक्टूबर 2022 को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

हिंदी-चेतना-मास-समारोह-02_0  हिंदी-चेतना-मास-समारोह-03_0

समारोह का शुभारंभ भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् गान से हुआ। डॉ. सी वी रत्नावती, कार्यकारी निदेशक ने संस्थान में राजभाषा कार्यान्वयन को प्रोत्साहन प्रदान करने हेतु श्रीमती ऋतु दलाल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को वार्षिक नकद पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया। का. निदेशक द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं एवं सहभागियों को नकद पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। डॉ. रत्नावती ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि हिंदी प्रतियोगिताओं में सहभागिता पिछले आयोजनों की अपेक्षा काफी अच्छी रही, जो इस बात की पुष्टि करता है कि हमारा संस्थान राजभाषा कार्यान्वयन को आगे बढ़ाने हेतु कितनी तत्परता से कार्य कर रही है।

इसके अलावा उन्होंने बताया कि, भारत के माध्यम से पूरे विश्व में अगले वर्ष आयोजित होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय पौष्टिक अनाज (मिलेट) वर्ष 2023 हेतु भी संस्थान में तैयारियां चल रही है और हिंदी का अनुसंधान गतिविधियों में अनुप्रयोग ही हमें सफलता प्रदान करेगी। उन्होंने वैज्ञानिक वर्ग से आग्रह किया कि सभी लोग ज्यादा-से-ज्यादा लेख हिंदी में लिखें और उनके प्रयोक्ता तक पहुंचाएं।

कार्यक्रम के प्रारंभ में, डॉ. जिनु जेकब, वैज्ञानिक एवं प्रभारी, हिंदी कक्ष ने समारोह के अध्यक्ष एवं उपस्थित सभी सहभागियों का स्वागत किया तथा संस्थान में संपन्न राजभाषा कार्यान्वयन संबंधी गतिविधियों पर वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

डॉ. महेश कुमार, सहायक मुख्य तकनीकी अधिकारी (राजभाषा) ने हिंदी चेतना मास के दौरान आयोजित विविध कार्यक्रमों पर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में उनके द्वारा धन्यवाद ज्ञापन भी किया गया।

राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।

(स्रोतः भाकृअनुप-भारतीय कदन्न (मिलेट) अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद)

×