महानिदेशक, भाकृअनुप ने पूसा कृषि हाट का किया दौरा

महानिदेशक, भाकृअनुप ने पूसा कृषि हाट का किया दौरा

5 मई, 2023, पूसा, नई दिल्ली

डॉ. हिमांशु पाठक, सचिव (डेयर) एवं महानिदेशक (भाकृअनुप) ने आज पूसा कृषि हाट का दौरा किया। उनके साथ, डॉ. ए.के. सिंह, निदेशक, भाकृअनुप-भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई), नई दिल्ली, थे।

ICAR-Pusa-Agri-Krishi-Haat-01_0.jpg   ICAR-Pusa-Agri-Krishi-Haat-02_0.jpg

डॉ. पाठक ने हाट में मूल्य वर्धित उत्पादों की अपनी दुकान लगाने वाले किसानों और कृषि महिला उद्यमियों से बातचीत की। महानिदेशक ने उन्हें उपज की गुणवत्ता और प्रतिस्पर्धी मूल्य पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मीडिया के साथ-साथ आईएआरआई के अधिकारियों और आगंतुकों को संबोधित करते हुए, शहर से बड़ी संख्या में लोगों को आकर्षित करने के लिए इस मॉडल को बढ़ाने पर जोर दिया। डॉ. पाठक ने अन्य स्थानों पर इस मॉडल को दोहराने का भी आग्रह किया ताकि दोनों के लिए फायदेमंद साबित हो साथ ही किसानों को उपभोक्ताओं के साथ सीधे जोड़ने में उनको बढ़ावा दिया जा सके।

ICAR-Pusa-Agri-Krishi-Haat-04_0.jpg   ICAR-Pusa-Agri-Krishi-Haat-03_0.jpg

डॉ. सिंह ने कहा कि भाकृअनुप-आईएआरआई, नई दिल्ली ने एटीआईसी के पास अपने परिसर में पूसा कृषि हाट की स्थापना की ताकि कृषि-उद्यमियों के साथ-साथ किसानों तथा खेतिहर महिलाओं को उनके ताजा और मूल्यवर्धित कृषि उत्पादों के विपणन में सशक्त एवं सुविधा प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा शहरी उपभोक्ताओं से सीधा जुड़ाव के लिए हाट को चालू किया गया तथा मीडिया कवरेज और अभियानों के माध्यम से उपभोक्ताओं के बीच व्यापक प्रचार किया गया है।

इस अवसर पर हाट परिसर में पूसा इंस्टीट्यूट लेडीज एसोसिएशन (पिला) एवं पोस्ट ग्रेजुएट स्कूल स्टूडेंट्स यूनियन द्वारा संयुक्त रूप से ‘एक सांस्कृतिक संध्या[‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

डॉ हिमांशु पाठक और भाकृअनुप मुख्यालय तथा आईएआरआई के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत की।

(स्रोत: भाकृअनुप-भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली)

×