कासरगोड, 25 अक्टूबर 2010
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री प्रो. के.वी. थॉमस ने आज यहां केंद्रीय रोपण फसलें अनुसंधान संस्थान में ‘नारियल जैवविविधता से समृद्धि’ विषयक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। .
इस चार दिवसीय सम्मेलन के माध्यम से नारियल की जैवविविधता और इसके अनुप्रयोग संबंधी अनुसंधान और विकास के बारे में विचार-विमर्श किया जाएगा। इसके साथ ही नारियल के विकास की रणनीति और अनुसंधान की प्राथमिकताएं तय की जाएंगी।
इस सम्मेलन के माध्यम से सभी अंशधारकों प्रमुखतः अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिकों, प्रशासनिक अधिकारियों, नीति निर्धारकों, विकास अधिकारियों और प्रगतिशील किसानों को एक मंच प्रदान किया गया है जिसके माध्यम से अब तक की उपलब्धियों, कमियों और भविष्य की योजनाओं पर मंथन किया जाएगा।
इसमें नारियल उत्पादक किसानों की समृद्धि को सुनिश्चित करने के लिए नारियल की जैवविविधता, दीर्घकालीन विकास और गरीबी से मुक्ति पाने के उपायों पर आधारित विषयों पर जोर दिया गया है।
प्रो. थॉमस ने इस मौके पर आयोजित ‘एग्री फेयर-2010’ का भी उद्घाटन किया।
(स्त्रोत-मास मीडिया मोबलाइजेशन सब-प्रोजेक्ट, एनएआईपी, दीपा और सीपीसीआरआई, कासरगोड )
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram