नई दिल्ली, 14 जुलाई 2011
माननीय प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह 16 जुलाई को आयोजित किए जा रहे भा.कृ.अनु.प. के 83वें स्थापना दिवस समारोह में स्थापना दिवस व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री पुरस्कृत राज्यों के मुख्य मंत्रियों को उत्पादकता पुरस्कार भी प्रदान करेंगे ।
स्थापना दिवस के इस अवसर पर वर्ष 2010-11 के दौरान खाद्यान्न उत्पादन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों को कुल उच्च उत्पादन और एकल फसल उत्पादन के लिए प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा। कृषि मंत्रालय द्वारा संस्थापित यह पुरस्कार कुल खाद्यान्न उत्पादन और एकल फसल उत्पादन की दो श्रेणियों में पांच-पांच राज्यों को दिए जाएंगे।
भा.कृ.अनु.प. का यह 83वां स्थापना दिवस समारोह माननीय श्री शरद पवार, केंद्रीय कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री, श्री हरीश रावत, केंद्रीय कृषि, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री और डॉ. चरण दास महंत, केंद्रीय कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा।
(स्रोत : एनएआईपी सब-प्रोजेक्ट मास-मीडिया मोबिलाइजेशन, डीकेएमए)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram