श्री तारिक अनवर ने एनआरसीएल, मुजफ्फरपुर का दौरा किया

श्री तारिक अनवर ने एनआरसीएल, मुजफ्फरपुर का दौरा किया

1 दिसम्बर 2012, मुजफ्फरपुर

श्री तारिक अनवर, कृषि और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री, भारत सरकार ने 1 दिसम्बर 2012 को एनआरसीएल, मुजफ्फरपुर का दौरा किया। उन्होंने निदेशक, डॉ. विशाल नाथ और केंद्र के वैज्ञानिकों के साथ बातचीत की। इस अवसर पर कई हितधारक और मीडियाकर्मी भी उपस्थित थे। निदेशक डॉ. नाथ ने विभिन्न विषय क्षेत्रों के तहत केंद्र की चल रही अनुसंधान गतिविधियों के बारे में मंत्री को अवगत कराया, जैसे जर्मप्लाजम प्रबंधन और फसल सुधार, फसल उत्पादन, कटाई उपरांत फसल सुरक्षा और मूल्य संवर्धन एवं अब तक की उपलब्धियां भी बताईं।

nrclmos-04-11-2012_0.jpg

विभिन्न प्रयोगों और प्रयोगशालाओं का दौरा करने के बाद मंत्री महोदय ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और केंद्र की उपलब्धियों और चल रहे कार्यों की विशेष रुप से फसल और फसल संरक्षण की सराहना की। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर की लीची दुनिया में अपनी गुणवत्ता और विशेष स्वाद के लिए प्रसिद्ध है और इसे बढ़ावा देने की आवश्यकता है। उन्होंने लीची को बढ़ावा देने के लिए और लीची केंद्र में किए गए अनुसंधान को मजबूती प्रदान करने के लिए सभी संभव सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया। मंत्री महोदय ने केन्द्र द्वारा माइकोराइजल जैवउर्वरक पर किये जा रहे बुनियादी और प्रायोगिक अनुसंधान की भी सराहना की।

(स्रोत: एनआरसीएल, मुजफ्फरपुर
हिन्दी प्रस्तुति: एनएआईपी मास मीडिया परियोजना, कृषि ज्ञान प्रबंध निदेशालय)

×