12 दिसम्बर 2012, बंगलूरू
भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान, बंगलूरू, ने 12 दिसंबर, 2012 को 'महिला कृषि दिवस' का आयोजन किया। श्रीमती वाणी विश्वनाथ, अध्यक्ष, बंगलूरू शहरी जिला पंचायत और श्रीमती सुशीलम्मा, अध्यक्ष, सुमंगली सेवाश्रम, बंगलूरू क्रमश: कार्यक्रम के मुख्य और सम्मानित अतिथि थे। डॉ. ए.एस. सिद्धू, निदेशक, आईआईएचआर, ने समारोह की अध्यक्षता की। श्रीमती वाणी विश्वनाथ ने महिला सशक्तिकरण की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि ग्रामीण महिलाओं को सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ लेना चाहिए। श्रीमती सुशीलम्मा ने श्रीमती वाणी विश्वनाथ की महिला सशक्तिकरण के प्रयासों की सराहना की और छोटे पैमाने पर महिला उद्यमियों द्वारा तैयार माल की बिक्री के लिए एक शॉपिंग क्षेत्र विशेष विकसित करने की संभावना का अनुरोध किया।

कृषक महिलाओं के लिए रुचि के विषयों, जैसे विभिन्न प्रकार के खाद्य मशरूम, इसकी खेती और पोषण महत्व, भोजन में कीटनाशक अवशेषों को कम करने के उपाय, फूलों की शेल्फ लाइफ का विस्तार, शैल्फ लाइफ और खाद्य संरक्षण देने पर लघु प्रस्तुतियां और बैंकिंग क्षेत्र से किसानों को वित्तीय सहायता वितरित की गयी। इस अवसर पर एक इंटरैक्टिव प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। डॉ. गिरिजा गणेशन, अध्यक्ष, सीसीएसएचडबल्यूडबल्यू और महिला सेल, आईआईएचआर ने कार्यक्रम का आयोजन किया। हेसारघट्टा गांव से लगभग 200 कृषक महिलाओं और आईआईएचआर स्टाफ ने कार्यक्रम में भाग लिया।
(स्रोत: भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान, बंगलूरू
हिन्दी प्रस्तुति: एनएआईपी मीस मीडिया परियोजना, कृषि ज्ञान प्रबंध निदेशालय)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram