11 अप्रैल, 2023, हैदराबाद
कृषि अनुसंधान सेवा के लिए 112वें फाउंडेशन कोर्स (एफओसीएआरएस) का उद्घाटन आज डॉ. हिमांशु पाठक, सचिव (डेयर) एवं महानिदेशक (भाकृअनुप) ने किया।
डॉ. पाठक ने अपने उद्घाटन संबोधन में भाकृअनुप प्रणाली के बारे में जानकारी दी और कहा कि वैज्ञानिक बिना किसी प्रतिबंध के अपने संबंधित क्षेत्र में अनुसंधान करने के लिए स्वतंत्र हैं और भाकृअनुप अपनी ओर से आवश्यक सुविधाएं और अन्य संसाधन प्रदान करेगा, जिसे अलग-अलग वैज्ञानिकों द्वारा अन्य स्रोत से वित्त पोषण के माध्यम से इसे बढ़ाया जा सकता है।
डॉ पाठक ने उल्लेख किया कि उसे किसी से प्रतिस्पर्धा नहीं है और वे अपने पूरे करियर के दौरान खुद के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करते रहे हैं। उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं को उनके चयन और कृषि अनुसंधान सेवा में शामिल होने के लिए बधाई दी और भाकृअनुप में उनके उज्ज्वल भविष्य और शानदार करियर की कामना की।
विशिष्ट अतिथि, डॉ. एम.वी. गुप्ता, पद्मश्री पुरस्कार विजेता और विश्व खाद्य पुरस्कार विजेता ने एफओसीएआरएस प्रशिक्षुओं को सलाह दी कि वे उपलब्ध संसाधनों से समाधान तलाशें और अपने करियर में अनुसंधान परियोजनाओं को तैयार करने से पहले किसानों, उद्योग तथा बाजार सहित सभी हितधारकों को शामिल करने की आवश्यकता पर जोर दें।
डॉ. चिरूकमल्ली श्रीनिवास राव, निदेशक, भाकृअनुप-राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंध अकादमी (नार्म), हैदराबाद ने सभी प्रशिक्षार्थियों से देश सेवा तथा भारतीय संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई।
डॉ. राव ने युवा वैज्ञानिकों की बदलती जरूरतों के अनुसार इस एफओसीएआरएस में लाए गए नए नवाचारों के बारे में बताया। इस प्रशिक्षण में युवा वैज्ञानिकों के साथ इंटरैक्टिव सत्र, महिला निदेशक के कार्य, जीवन संतुलन, स्टार्टअप सहित उद्योग के परिप्रेक्ष्य शामिल हैं।
डॉ. जी. वेंकटेश्वरलू, संयुक्त निदेशक, भाकृअनुप-नार्म ने इससे पहले मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया।
एआरएस परीक्षा के माध्यम से चयनित होने वाले वैज्ञानिकों को नार्म में 3 महीने के फाउंडेशन कोर्स फॉर एग्रीकल्चर रिसर्च सर्विस (एफओसीएआरएस) प्रशिक्षण से गुजरना होगा। इस पाठ्यक्रम में 42 महिला वैज्ञानिकों सहित 115 प्रशिक्षु शामिल हुए। प्रशिक्षुओं ने कृषि और संबद्ध विज्ञान में 24 से अधिक राज्यों और 38 विषयों का प्रतिनिधित्व किया।
डॉ. ए. धंदापानी और डॉ. संजीव कुमार 112वें एफओसीएआरएस के समन्वयक हैं।
(स्रोत: भाकृअनुप-राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंध अकादमी, हैदराबाद)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram