निदेशक, भाकृअनुप-वि.प.कृ.अनु.सं.,अल्मोड़ा द्वारा संस्थान के वरिष्ठतम सदस्य श्री शंकर लाल साह सम्मानित

निदेशक, भाकृअनुप-वि.प.कृ.अनु.सं.,अल्मोड़ा द्वारा संस्थान के वरिष्ठतम सदस्य श्री शंकर लाल साह सम्मानित

21 जुलाई, 2023, अल्मोड़ा

भाकृअनुप-विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (वि.प.कृ.अनु.सं), अल्मोड़ा के वरिष्ठतम सदस्य वयोवृद्ध श्री शंकर लाल साह को डा. लक्ष्मी कान्त, निदेशक, वि.प.कृ.अनु.सं द्वारा उनके खन्जाची मोहल्ला स्थित आवास पर आज शॉल ओढ़ाकर कर तथा पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक, डॉ. जयदीप कुमार बिष्ट, श्रीमती रेनू सनवाल, साहजी के पुत्र श्री शरद साह एवं पुत्रवधु श्रीमती चम्पा साह उपस्थित रहे।

निदेशक, भाकृअनुप-वि.प.कृ.अनु.सं.,अल्मोड़ा द्वारा संस्थान के वरिष्ठतम सदस्य श्री शंकर लाल साह सम्मानित   निदेशक, भाकृअनुप-वि.प.कृ.अनु.सं.,अल्मोड़ा द्वारा संस्थान के वरिष्ठतम सदस्य श्री शंकर लाल साह सम्मानित

निदेशक, भाकृअनुप-वि.प.कृ.अनु.सं.,अल्मोड़ा द्वारा संस्थान के वरिष्ठतम सदस्य श्री शंकर लाल साह सम्मानित  निदेशक, भाकृअनुप-वि.प.कृ.अनु.सं.,अल्मोड़ा द्वारा संस्थान के वरिष्ठतम सदस्य श्री शंकर लाल साह सम्मानित

श्री शंकर लाल साह जी ने इस संस्थान में 21 अक्टूबर, 1946 को अपना योगदान दिया था। उस समय विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधाना शाला के नाम से विख्यात यह संस्थान, प्रो. बोशी सेन के व्यक्तिगत संसाधनों से कार्य कर रहा था। उस समय से श्री साह ने विभिन्न पदों पर अपने कार्य को कुशलता पूर्वक निर्वहन किया।

भाकृअनुप में स्थानान्तरण के बाद श्री साह 4 वर्ष तक सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत रहे। आप पद्मश्री स्व. श्रीमती गर्ट्रयुड एमरसन सेन (अवैतनिक सलाहकार, वि.प.कृ.अनु. शाला) के अन्तिम समय तक निकटतम सहयोगी के रूप में रहे।

श्री साह को इस अवसर पर संस्थान द्वारा प्रकाशित स्मारिका, जिनमें स्वयं उनका एवं संस्थान के पूर्व निदेशकों, वर्तमान निदेशक, पूर्व वैज्ञानिकों एवं पूर्व कर्मचारियों के संस्मरण चिन्ह दिये गये तथा पद्मश्री स्व. श्रीमती गर्ट्रयुड एमरसन सेन पर आधारित पुस्तिका भी भेंटस्वरूप प्रदान की गई।

(स्रोतः भाकृअनुप-विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा)

×