प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना पर श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़-1, राजस्‍थान में किसान मेला

प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना पर श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़-1, राजस्‍थान में किसान मेला

4th अप्रैल, 2016, श्रीगंगानगर एवं 5 अप्रैल, 2016 हनुमानगढ़-1, राजस्‍थान

भारत सरकार के माननीय केन्‍द्रीय पंचायती राज मंत्री श्री निहाल चन्‍द मेघवाल ने दिनांक 4 व 5 अप्रैल, 2016 को क्रमश: कृषि विज्ञान केन्‍द्र, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ-1, राजस्‍थान में प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना पर किसान मेले का उद्घाटन किया। उन्‍होंने किसानों को प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना की संक्षिप्‍त जानकारी देते हुए केन्‍द्र सरकार द्वारा प्रायोजित अन्‍य योजनाओं यथा प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना, मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड, जैविक खेती, हरित एवं नीली क्रान्ति आदि के लाभों के बारे में बताया। माननीय मंत्री महोदय ने किसानों से अपनी आमदनी और लाभ को बढ़ाने के लिए इन योजनाओं का लाभ उठाने का अनुरोध किया। इसके साथ ही उन्‍होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कृषि विज्ञान केन्‍द्रों की भूमिका को भी सराहा।

Farmers Fair on Pradhan Mantri Fasal Beema Yojana at Sriganganagar & Hanumangarh-IFarmers Fair on Pradhan Mantri Fasal Beema Yojana at Sriganganagar & Hanumangarh-I

उप निदेशक, कृषि बीमा कम्‍पनी लि., श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ ने प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना की मुख्‍य विशेषताओं के बारे में बताया।

इन दोनों कार्यक्रमों में 380 कृषिरत महिलाओं सहित 3720 से भी अधिक किसानों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में विभिन्‍न प्रौद्योगिकियों पर प्रदर्शनी लगाई गई और इसमें भाग लेने वालों किसानों के बीच प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना और अन्‍य प्रौद्योगिकीय पैकेजों पर किसान मित्रवत साहित्‍य बांटा गया।

इस कार्यक्रम में प्रभागीय/जिला स्‍तरीय सरकारी अधिकारी, एआरएस तथा केवीके के अधिकारी, निजी तथा गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

(स्रोत : कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्‍थान (अटारी), जोधपुर)

×