अरनाला, महाराष्ट्र में दिनांक 28 – 31 अक्तूबर, 2015 को नेटफिश एवं भाकृअनुप – केन्द्रीय मात्स्यिकी प्रौद्योगिकी संस्थान ( CIFT), कोच्चि द्वारा डोल नेट्स में वर्गाकार जाली कोड एंड के फैब्रीकेशन पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वर्गाकार जाली कोड एंड के फैब्रीकेशन तथा सामग्री की तकनीकों को अरनाला की फिशरमैन कॉपेरेटिव सोसायटी के 10 मछुआरों को दिखाया गया। शिशु मछलियों में कमी लाने में वर्गाकार जाली में कोड सिरों के लाभ के बारे में मछुआरों को विस्तार से जानकारी दी गई। चूंकि वर्गाकार जाली में मेश ल्यूमन खुला रहता है, इसलिए छोटी मछलियां जाली के रास्ते से बच निकलती हैं जिससे बॉयकैच की मात्रा कम रहती है जिसके कारण जलीय संसाधनों का संरक्षण करने में मदद मिलती है। इन लाभों के अलावा, वर्गाकार जाली कोड एंड बनाने के लिए नेट की कम मात्रा की जरूरत रहती है जो कि इसी आकार के डायमण्ड मेश कोड एंड वाले नेट की तुलना में कम होती है और इस कारण इसको बनाने की लागत कम आती है।
दिनांक 31 अक्तूबर, 2015 को बोर्ड डोल नेटर पर वर्गाकार जाली नेट का परीक्षण किया गया।
(स्रोत : भाकृअनुप – केन्द्रीय मात्स्यिकी प्रौद्योगिकी संस्थान ( CIFT), कोच्चि)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram