भाकृअनुप – एनसीआईपीएम में शीतकालीन प्रशिक्षण

भाकृअनुप – एनसीआईपीएम में शीतकालीन प्रशिक्षण

भाकृअनुप – राष्‍ट्रीय समेकित नाशीजीव प्रबंध केन्‍द्र (NCIPM), नई दिल्‍ली में ‘आईपीएम में ताजा प्रगति’ विषय पर शीतकालीन प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन दिनांक 26 फरवरी, 2015 को कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल, नई दिल्‍ली के अध्‍यक्ष डॉ. गुरबचन सिंह ने किया।

डॉ. सी. चट्टोपाध्‍याय, निदेशक, भाकृअनुप – राष्‍ट्रीय समेकित नाशीजीव प्रबंध केन्‍द्र, नई दिल्‍ली ने कार्यक्रम की अध्‍यक्षता की जबकि डॉ. पी.के. चक्रबर्ती, सहायक महानिदेशक (पीपी) कार्यक्रम के विशिष्‍ट अतिथि थे।

Winter School at ICAR-NCIPM inaugurated

इस शीतकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्‍य कृषि विश्‍वविद्यालयों, कृषि विज्ञान केन्‍द्रों तथा राज्‍य कृषि विभागों का प्रतिनिधित्‍व करने वाले 14 राज्‍यों के कुल 25 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

(स्रोत : भाकृअनुप – राष्‍ट्रीय समेकित नाशीजीव प्रबंध केन्‍द्र (NCIPM), नई दिल्‍ली) 

×