भाकृअनुप – केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान (CIAE), भोपाल में अफ्रीका तथा एशिया के हितधारकों के लिए दिनांक 10-24 फरवरी, 2015 को ‘लघु स्तर/ग्रामीण स्तर पर कृषि उत्पादों में प्रसंस्करण तथा मूल्यवर्धन के लिए उपकरण और प्रौद्योगिकियां’ विषय पर दो सप्ताह का एक अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मिस्र, घाना, इराक, जॉर्डन, नाइजीरिया, श्रीलंका, ताइवान तथा यमन के आठ अफ्रीकी-एशियाई देशों के नौ हितधारक भाग ले रहे हैं। प्रतिभागियों में प्रसार अधिकारी, अनुसंधानकर्मी, संबंधित देशों के कृषि मंत्रालयों के सीईओ शामिल हैं।
इस कार्यक्रम को अफ्रीकन-एशियन ग्रामीण विकास संगठन (AARDO) द्वारा प्रायोजित किया गया और अंतर्राष्ट्रीय सहयोगात्मक कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा इसे वित्तीय सहायता प्रदान की।
(स्रोत : भाकृअनुप – केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान (CIAE), भोपाल)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram