भाकृअनुप – राष्ट्रीय पटसन एवं संबद्ध रेशा प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान (NIRJAFT), कोलकाता तथा भारतीय इंजीनियरिंग विज्ञान व प्रौद्योगिकी संस्थान (IIEST), शिबपुर, हावड़ा के संयुक्त प्रयासों से तैयार डिजाइन और विकसित तीन परीक्षण उपकरणों नामत: ‘फैब्रिक फलेक्सूरल रिगीडिटी टेस्टर’, ‘यॉर्न करैक्टराइजेशन यूनिट’ तथा ‘फैब्रिक इलैक्ट्रीकल इन्सुलेशन टेस्टर’ को प्रस्तुत करने और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से भाकृअनुप – राष्ट्रीय पटसन एवं संबद्ध रेशा प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान, कोलकाता में दिनांक 12 फरवरी, 2015 को एक संस्थान – उद्योग इन्टरफेस कार्यशाला आयोजित की गई। पहले दो उपकरणों को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (DST), विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार की सहायता से मैसर्स टेक (स्टाइल) इंडिया, हावड़ा के साथ मिलकर विकसित किया गया है।
28 विभिन्न संगठनों से 95 प्रतिनिधि इस अवसर पर उपस्थित थे। लाभान्वितों और हितधारकों के सम्मुख उपकरणों को प्रस्तुत किया गया तथा उन पर चर्चा की गई।
(स्रोत : भाकृअनुप – राष्ट्रीय पटसन एवं संबद्ध रेशा प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान (NIRJAFT), कोलकाता)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram