6 फरवरी, 2015, कोयम्बटूर, तमिलनाडु
फार्म उपकरणों तथा मशीनरी पर अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना की 30वीं कार्यशाला का आयोजन दिनांक 4 – 6 फरवरी, 2015 को तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय, कोयम्बटूर में किया गया।
अनुसंधान व विकास, प्रोटोटाइप निर्माण वर्कशाप, प्रोटोटाइप संभाव्यता परीक्षण की प्रगति को और इस स्कीम के तहत अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन गतिविधियों को अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना के विभिन्न केन्द्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया।
कार्यशाला के दौरान विभिन्न केन्द्रों द्वारा अगले दो वर्षों के लिए तकनीकी कार्यक्रमों को भी अंतिम रूप दिया गया। संबंधित उद्योगों के साथ मिलकर गन्ना तथा कपास में मशीनीकरण पर विशेष बल दिया गया।
इस सत्र में समन्वय इकाई द्वारा संकलित तीन प्रकाशन नामत: रिसर्च हाइलाइट्स 2015, डायरेक्टरी ऑफ क्रॉप प्रोडक्शन मशीनरी मैन्युफैक्चर्स इन इंडिया तथा एआईसीआरपी ऑन एफआईएम – एट ए ग्लांस को भी जारी किया गया।
इस कार्यशाला में विभिन्न राज्य कृषि विश्वविद्यालयों तथा भाकृअनुप संस्थानों से अनुसंधान व विकास संगठनों, फार्म मशीनरी निर्माताओं आदि से लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
(स्रोत : भाकृअनुप – केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान (CIAE), भोपाल)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram