भाकृअनुप – केन्द्रीय मत्स्य शिक्षा संस्थान (CIFE), मुम्बई द्वारा दिनांक 5 – 7 फरवरी, 2015 को मात्स्यिकी विभाग, मिजोरम, आइजोल में मत्स्य मिल्ट हिम-परिरक्षण प्रौद्योगिकी पर तीन दिवसीय जागरूकता व कार्यशाला का आयोजन किया गया।
विभिन्न विषयों पर व्याख्यान प्रस्तुत किए गए जिनमें शामिल थे : हिम- परिरक्षण की विधियां एवं तकनीकें; ब्रूड स्टॉक प्रबंधन एवं ब्रूड्स का पुनर्जनन स्वास्थ्य; ब्रूडस्टॉक के पोषणिक पहलू और उनका रखरखाव; गुणवत्ता ब्रूडस की पहचान; मिल्ट संकलन तथा भौतिक मूल्यांकन; एक्सटेन्डर तैयारी तकनीक तथा इसकी विशेषता आदि। इस कार्यशाला में मणिपुर के 60 से भी अधिक किसान, अधिकारी तथा उद्यमियों ने भाग लिया जिनमें प्रगतिशील किसान भी शामिल थे। प्रतिभागियों ने जीन बैंकिंग तकनीक में गहरी रूचि दिखाई।
(स्रोत : भाकृअनुप – केन्द्रीय मत्स्य शिक्षा संस्थान (CIFE), मुम्बई)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram