भाकृअनुप – उत्तर-पूर्वी पर्वतीय क्षेत्र के लिए भाकृअनुप का अनुसंधान परिसर, सिक्किम केन्द्र, तादोंग, गंगटोक, सिक्किम द्वारा जलवायु अनुकूल कृषि पर राष्ट्रीय पहल (NICRA) परियोजना के तत्वावधान में परिवर्तनशील जलवायु परिदृश्य के तहत टिकाऊ पर्वतीय खेती के लिए कृषि पारिस्थितिकी दृष्टिकोण पर 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम (दिनांक 16 से 25 मार्च, 2015) के आयोजन की पहल की गई। यह कार्यक्रम पर्वतीय कृषि के टिकाऊपन को बढ़ाने के लिए उभर रहीं पर्यावरणीय समस्याओं का प्रबंधन करने के लिए अनुकूलन तथा न्यूनीकरण रणनीतियों के बारे में शिक्षकों/अनुसंधानकर्मियों/प्रसार कार्मिकों को जानकारी प्रदान करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में संसाधन संरक्षण तकनीकें, फसल का उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रभावी जल/पोषक तत्व उपयोगिता, मृदा स्वास्थ्य, प्रजनन रणनीतियां और पशु स्वास्थ्य जैसे विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
(स्रोत : भाकृअनुप – उत्तर-पूर्वी पर्वतीय क्षेत्र के लिए भाकृअनुप का अनुसंधान परिसर, सिक्किम केन्द्र)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram