ओड़िशा के अधिकारियों के लिए मृदा व जल संरक्षण पर प्रशिक्षण

ओड़िशा के अधिकारियों के लिए मृदा व जल संरक्षण पर प्रशिक्षण

भाकृअनुप – भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्‍थान (IISWC),  देहरादून द्वारा दिनांक 6-10 अप्रैल, 2015 को देहरादून में मृदा व जल संरक्षण तथा जलसंभर प्रबंधन पर पांच दिवसीय अल्‍पावधि प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Soil and Water Conservation Training for Odisha Officers

प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में टिकाऊ उत्‍पादकता हासिल करने के लिए प्राकृतिक संसाधन संरक्षण तथा समेकित जलसंभर प्रबंधन दृष्टिकोण के विभिन्‍न पहलुओं को शामिल किया गया। प्रतिभागियों को मृदा एवं जल संरक्षण प्रौद्योगिकियों को दिखाने के लिए संस्‍थान के म्‍यूजियम का दौरा भी कराया गया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में ओडि़शा के 9 जिलों से विभिन्‍न विषयों के बीस अधिकारियों ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को निदेशक, कृषि प्रसार प्रबंधन संस्‍थान (IMAGE), भुबनेश्वर, ओडि़शा द्वारा प्रायोजित किया गया।

 (स्रोत : भाकृअनुप – भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्‍थान (IISWC),  देहरादून)

×