अरूणाचल प्रदेश के पशुचिकित्सा अधिकारियों की बैठक

अरूणाचल प्रदेश के पशुचिकित्सा अधिकारियों की बैठक

25 नवम्बर, 2016, ईटानगर

भाकृअनुप – राष्ट्रीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर द्वारा अरूणाचल प्रदेश के पशुचिकित्सकों की एक दिवसीय बैठक का आयोजन पशुपालन एंव पशुचिकित्सा विभाग और राज्य पशुचिकित्सा परिषद, अरूणाचल प्रदेश के संयुक्त प्रयास से किया गया।
डॉ. एन.डी. मिंटो, पशुपालन एवं राज्य पशुचिकित्सा, अरूणाचल प्रदेश ने अपने उद्घाटन संबोधन में प्रदेश में उपलब्ध पशु संसाधनों तथा पशुचिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान की ।

अरूणाचल प्रदेश के पशुचिकित्सा अधिकारियों की बैठकअरूणाचल प्रदेश के पशुचिकित्सा अधिकारियों की बैठक

डॉ. हबंग तानिया, अध्यक्ष, पशुचिकित्सा परिषद, अरूणाचल प्रदेश ने अपने सबोधन में कहा कि राज्य में किसानों और पशुओं के कल्याण के लिए भविष्य में इस प्रकार के अन्य कार्यक्रमों का आयोजन संयुक्त प्रयास के माध्यम से किया जाएगा।

डॉ. ए.के. गर्ग, संयुक्त निदेशक (शिक्षा विस्तार), आईसीएआर- आईवीआरआई, इज्जतनगर ने संस्थान द्वारा जारी विभिन्न विस्तार गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की जिसके तहत संस्थान द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर पशुओं का स्वास्थ्य सुनिश्चित करने तथा तथा उत्पादन बढ़ाने के लिए तकनीकों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

कार्यक्रम में अरूणाचल प्रदेश के पशुचिकित्सक अधिकारियों ने भाग लिया।

(स्रोतः भाकृअनुप – राष्ट्रीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर)

×