भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा प्रायोजित ‘कृषि में जलवायु परिवर्तन के प्रति संवेदनशीलता का आँकलन और अनुकूलन’ पर दस दिवसीय लघु पाठ्यक्रम का समापन भाकृअनुप-क्रीडा, हैदराबाद में 7 दिसंबर, 2018 को संपन्न हुआ।
डॉ. के. पी. आर. विट्ठल, पूर्व निदेशक, भाकृअनुप-राष्ट्रीय अजैविक तनाव प्रबंधन संस्थान, बारामती, ने समापन संबोधन के दौरान, वृहत क्षेत्रीय पैमाने से सूक्ष्म समुदाय और घरेलू ईकाई जैसे विभिन्न पैमाने पर जलवायु परिवर्तन के प्रति संवेदनशीलता को समझने के महत्त्व पर बल दिया। इस तरह के पैमाने विभेदित विश्लेषण, बेहतर प्राथमिकता और अनुकूलन हस्तक्षेप को लक्षित करने में मदद करेंगे।
डॉ. जी. रवींद्राचार्य, प्रभारी निदेशक ने प्रतिभागियों से आग्रह किया कि वे लघु पाठ्यक्रम के दौरान अर्जित ज्ञान और कौशल को अपने शोध और शिक्षण प्रयासों में लागू करें।
डॉ. सी. ए. राम राव, पाठयक्रम निदेशक ने लघु पाठ्यक्रम का सारांश प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में पाँच भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के संस्थानों और आठ राज्य कृषि विश्वविद्यालयों के बीस प्रतिभागियों ने भाग लिया।
(स्रोत: भाकृअनुप-क्रीडा, हैदराबाद)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram