भाकृअनुप क्षेत्रीय (पश्चिमी क्षेत्र) खेल प्रतियोगिता – 2016 का समापन समारोह

भाकृअनुप क्षेत्रीय (पश्चिमी क्षेत्र) खेल प्रतियोगिता – 2016 का समापन समारोह

27 सितंबर 2016, बिकानेर

चार दिवसीय (24 -27 सितंबर, 2016) भाकृअनुप क्षेत्रीय (पश्चिमी क्षेत्र) खेल प्रतियोगिता – 2016 समारोह का आयोजन भाकृअनुप – राष्ट्रीय ऊंट अनुसंधान केन्द्र, बीकानेर द्वारा किया गया जिसका समापन समारोह डॉ. करनी सिंह स्टेडियम, बीकानेर में 27 सितंबर, 2016 को आयोजित किया गया।

ICAR Zonal Sports (West Zone) Meet 2016 concludesICAR Zonal Sports (West Zone) Meet 2016 concludes

प्रो. (कर्नल) डॉ. ए.के. गहलोत, कुलपति, राजस्थान पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर, समारोह के अध्यक्ष ने अपने संबोधन में विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के कार्य सबंधी तनाव को दूर करने और कार्यकुशलता में सुधार लाने में खेल मदद कर सकारात्मक दृष्टिकोण पैदा करता है।

विशेष अतिथि सुश्री राशि डोगरा डूडी, आईपीएस, कमांडेंट, 10 आरएसी, बीकानेर और श्री राजीव सक्सेना, डीआरएम, एनडब्ल्यू रेलवे, बीकानेर ने कहा कि खेल स्वस्थ और खुश रहने के लिए लाभदायी है तथा संगठन में एकता को बढ़ावा देने में सहायक होता है।

डॉ. एन.वी. पाटिल, निदेशक, आईसीएआर – एनआरसीसी ने प्रतिभागियों की खेल भावना की सराहना की।

16 भाकृअनुप संस्थानों के 600 कर्मचारियों ने खेल प्रतियोगिता में भाग लिया।

(स्रोत: भाकृअनुप - राष्ट्रीय ऊंट अनुसंधान केन्द्र, बीकानेर)

×