22 जून, 2019, भुवनेश्वर
भा.कृ.अनु.प.-भारतीय जल प्रबंधन संस्थान, भुवनेश्वर ने 18 से 22 जून, 2019 तक 'दक्षिण एशिया में जल उत्पादकता और प्रतिरोधक्षमता बढ़ाने के लिए स्मार्ट कृषि जल प्रबंधन हस्तक्षेप' पर क्षेत्रीय प्रशिक्षण का आयोजन किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सार्क कृषि केंद्र (SAC), ढाका और अंतर्राष्ट्रीय जल प्रबंधन संस्थान (IWMI-India), भारत के सहयोग से किया गया था।
डॉ. पी. के. अग्रवाल, कुलपति, उड़ीसा कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर और डॉ. ए. के. सिक्का, प्रतिनिधि, अंतर्राष्ट्रीय जल प्रबंधन संस्थान, भारत ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में ज्ञान और प्रौद्योगिकी के आदान-प्रदान को जारी रखने के लिए सक्षम प्रशिक्षकों की एक टीम विकसित करना और स्मार्ट कृषि जल प्रबंधन के व्यवसायियों का एक संघ स्थापित करना था।
डॉ. एस. अंबस्ट, निदेशक, भा.कृ.अनु.प.-भाजप्रसं, भुवनेश्वर ने इससे पहले स्वागत संबोधन दिया।
डॉ. हिमांशु पाठक, निदेशक, भा.कृ.अनु.प.-राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, कटक इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
डॉ. पाठक ने प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में 7 सार्क सदस्य देशों अर्थात अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल और श्रीलंका के राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान और विस्तार प्रणाली (एनएआरईएस) के लगभग 12 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।
(स्रोत: भा.कृ.अनु.प.-भारतीय जल प्रबंधन संस्थान, भुवनेश्वर)
Like on Facebook
Subscribe on Youtube
Follow on X X
Like on instagram